Edited By Punjab Kesari, Updated: 24 Jan, 2018 05:01 PM

बॉलीवुड के अलावा लोग साउथ की फिल्में भी देखना पसंद करते हैं। साउथ की फिल्मों में ऐसे-ऐसे कारनामे हो जाते हैं जो असल जिंदगी में कभी नहीं हो सकते। वहीं सुपरहिट फिल्म "बाहुबली" उन्हीं फिल्मों में से एक है। फिल्म ने नाम और काफी पैसा कमाया है। इसे...
मुंबई: बॉलीवुड के अलावा लोग साउथ की फिल्में भी देखना पसंद करते हैं। साउथ की फिल्मों में ऐसे-ऐसे कारनामे हो जाते हैं जो असल जिंदगी में कभी नहीं हो सकते। वहीं सुपरहिट फिल्म "बाहुबली" उन्हीं फिल्मों में से एक है। फिल्म ने नाम और काफी पैसा कमाया है। इसे सुपरहिट बनाने के लिए फिल्म के कलाकारों ने बहुत मेहनत की थी। खासकर इस फिल्म में विलेन के किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया जो अजीब भाषा में बात करता था।
आज हम आपको इस फिल्म में विलेन (कालकेय) का किरदार निभाने वाले प्रभाकर के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको उनके वास्तविक जीवन और उनकी एेसी तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये वही खतरनाक विलेन हैं जिसे देखकर बच्चे और बड़े थर-थर कांपने लगते थे।

प्रभाकर महबूब नगर जिले के गांव कोंडगल के रहने वाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि खलनायक का किरदार निभाने वाले प्राभाकर असल जिंदगी में बहुत शर्मीले हैं। प्रभार क्रिकेट के बहुत शौक़ीन हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह क्रिकेट देखना नहीं छोड़ते। फिल्मों में आने से पहले प्रभाकर हैदराबाद नौकरी करने आए थे। दरअसल, उस समय राजस्थान में फिल्म ‘मगधीरा’ की शूटिंग चल रही थी और फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली को प्रभाकर की तरह दिखने वाले इंसान की ज़रुरत थी।

खबरों की मानें तो प्रभाकर का एक दोस्त डायरेक्टर का जानने वाला था और उसने ही प्रभाकर की मुलाकात डायरेक्टर से करवाई. डायरेक्टर से मुलाकात के बाद प्रभाकर वापस हैदराबाद आ गए और नौकरी की तलाश में जुट गए। कुछ दिनों बाद उन्हें डायरेक्टर के असिस्टेंट का फोन आया और उसने प्रभाकर को बताया कि डायरेक्टर उन्हें ‘मर्यादा रमन्ना’ फिल्म के लिए सेलेक्ट करना चाहते हैं। इसके बाद प्रभाकर ने फिल्म के लिए हां कर दी और वह इस फिल्म में नज़र आए।

बता दें कि यह फिल्म 10 जुलाई 2015 को पहली बार दर्शकों के सामने आई थी. इस फिल्म में प्रभास, राणा डगुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य किरदारों में हैं। बाहुबली की सफलता के बाद ‘बाहुबली 2’ बनाई गई और वह भी सुपरहिट साबित हुई।
