Edited By suman prajapati, Updated: 03 Dec, 2024 05:17 PM
‘एस्पिरेंट्स' सीरीज फेम नवीन कस्तूरिया इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने अपनी लेडीलव संग चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। नवीन की शादी की तस्वीरें देख फैंस और...
मुंबई. ‘एस्पिरेंट्स' सीरीज फेम नवीन कस्तूरिया इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने अपनी लेडीलव संग चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। नवीन की शादी की तस्वीरें देख फैंस और करीबी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं और वेडिंग फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
नवीन कस्तूरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की दो तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा-चट मंगनी पट ब्याह। इन तस्वीरों में एक्टर की दुल्हन गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है। लहंगे के साथ मैचिंग भारी-भरकम ज्वेलरी उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगा रही है। वहीं, नवीन भी ऑफ व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी और दुल्हन के लहंगे से मैचिंग शॉल लिए परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं। एक साथ कपल की जोड़ी देखते ही बन रही है।
शेयर की गई पहली तस्वीर में नवीन अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में अपनी पत्नी का हाथ थामकर सात फेरे लेते दिखाई दे रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाई भी दे रहे हैं।
बता दें, नवीन कस्तूरिया बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। वह कई फिल्मों और सीरीज में अहम किरदार निभा चुके हैं। हाल ही में, उन्हें हुमा कुरैशी के साथ वेब सीरीज ‘मिथ्या 2’ में देखा गया था, जहां उनकी परफॉर्मेंस को खासा सराहा गया।