तलाक के बाद एआर रहमान लेंगे Music Career से ब्रेक, बेटी खतीजा बोली - अफवाहें फैलाना बंद करें

Edited By Rahul Rana, Updated: 07 Dec, 2024 03:54 PM

ar rahman will take a break from music career after divorce

एआर रहमान के म्यूजिक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की अफवाहों को उनकी बेटी खतीजा रहमान ने नकारा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए सभी से इन अफवाहों को फैलाना बंद करने की अपील की।

बाॅलीवुड तड़का : म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रसिद्ध और ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान तलाक के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर यह अफवाहें उड़ रही हैं कि सिंगर म्यूजिक इंडस्ट्री से ब्रेक ले रहे हैं। एआर रहमान ने अपने करियर में शानदार हिट गाने दिए हैं, जिनकी धुनों ने न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर के फैंस का दिल जीता है। उनके संगीत की तारीफ चारों ओर हो रही है, ऐसे में इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की खबरों ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। हालांकि, इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए, एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने खुद स्पष्ट किया है कि ऐसा कुछ नहीं है।

पिछले महीने, एआर रहमान ने अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म करने का ऐलान किया, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए। सिंगर ने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लिया है, और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के तलाक की वजह रिश्ते में इमोशनल स्ट्रेस बताई जा रही है। एआर रहमान और सायरा बानो की शादी अरेंज थी, और दोनों के बीच गहरा प्यार था, लेकिन तनाव के कारण उनके रिश्ते में खाई आ गई।

सायरा बानो ने खुद इस मुश्किल फैसले को स्वीकार करते हुए बताया कि यह कदम रिश्ते में दर्द की वजह से उठाया गया। एआर रहमान के तलाक से उनके फैंस भी हैरान हो गए। इस बीच, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि सिंगर म्यूजिक इंडस्ट्री से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन परिवार ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और उन्हें निराधार बताया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इन अफवाहों को नकारा है। उन्होंने लिखा, ‘कृपया ऐसी बेकार की अफवाहें फैलाना बंद करें।’  खतीजा ने इन खबरों के फैलाने के उद्देश्य पर सवाल उठाया और स्पष्ट किया कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उनका यह बयान एआर रहमान के संगीत के प्रति समर्पण को और अधिक स्पष्ट करता है।

गौरतलब है कि एआर रहमान को हाल ही में फिल्म ‘आदु जीविथम’ के लिए 2025 के ऑस्कर के दो कैटेगरी में नामांकित किया गया है। उनके 89 गानों में से 'एमिलिया पेरेज़' और 'पुठुमाझा' को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में चुना गया है। इससे पहले, एआर रहमान को फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए भी ऑस्कर मिल चुका है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!