Edited By suman prajapati, Updated: 01 Aug, 2024 02:17 PM
एक्टर अनुपम खेस इस वक्त काफी सदमे में हैं। एक्टर के एक बेहद करीबी शख्स का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और अपना दुख साझा किया है। दरअसल, अनुपम खेर ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेट को...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर अनुपम खेस इस वक्त काफी सदमे में हैं। एक्टर के एक बेहद करीबी शख्स का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और अपना दुख साझा किया है। दरअसल, अनुपम खेर ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेट को खो दिया है, जिसके जाने से उन्हें बड़ा झटका लगा है। उन्होंने बताया कि यह उनके लिए निजी क्षति है, क्योंकि सीए के साथ उनका रिश्ता 40 वर्ष पुराना था।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए हुए लिखा, 'पाठक साब द ग्रेट, आप लोग पाठक साहब को नहीं जानते। वे पिछले 40 वर्षों से मेरे चार्टर्ड एकाउंटेंट थे। कल उनका निधन हो गया और मेरे लिए एक युग का अंत हुआ। युग- ईमानदारी का, सादगी का, अनुशासन का। कामयाब होकर ऐसा कैसे रहा जा सकता है, मुझे पाठक साहब ने सिखाया। और भी बहुत सारी बातें। लंबा वीडियो है, लेकिन अंत तक देखने की कोशिश करिए'।
एक्टर ने आगे लिखा, 'यह उनके प्रति मेरी श्रद्धांजलि है! उनसे मिली सभी शिक्षाओं के लिए पाठक साब का शुक्रिया, उन्होंने निःशुल्क मुझे जीवन के मूल्य समझाए। पाठक साब, मुझे आपकी और आपकी डांट की बेहद याद आएगी! ओम शांति'!
वीडियो में अनुपम खेर कहते नजर आ रहे है कि जब वे मेरे साथ जुड़े तभी उन्होंने मुझे इस बात की हिदायत दे दी थी कि आपके साथ काम तभी करूंगा, जब आप यह वादा करें कि हमेशा ईमानदार रहेंगे। कामयाबी मिलने के बाद भी ईमानदारी नहीं भूलेंगे और मैंने उनसे ये वादा किया था'।