Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2024 05:35 PM
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वह चाहे रेड कार्पेट पर हो या यूं सादगी भरे अंदाज में घूम रही हों, उनके हर लुक को उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं। इसी बीच हाल ही में एंजेलिना जोली...
लंदन. हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। वह चाहे रेड कार्पेट पर हो या यूं सादगी भरे अंदाज में घूम रही हों, उनके हर लुक को उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं। इसी बीच हाल ही में एंजेलिना जोली हॉलीवुड में ब्लिक आर्ट सप्लाइज स्टोर में क्रिस्मस की शॉपिंग करती नजर आई, जहां उनका बेहद कूल और स्टाइलिशल लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हुई है।
लुक की बात करें तो इस दौरान 49 वर्षीय एंजोलीना जोली ने अपने सिंपल और क्लासी लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं।
उन्होंने टैन कलर का खूबसूरत क्रिश्चियन डायर ट्रेंच कोट पहना और कोट के नीचे बेज रंग की ड्रेस झलक रही थी, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही थी।
ओवरऑल लुक में हसीना का स्टाइल देखते ही बना। फैंस को एंजोलीना का ये लुक काफी पसंद आ रहा है।