बीमारी में खोए बाल अब 24 साल की एमी कॉम्ब्स ने कान्स रेड कार्पेट पर फ्लाॅन्ट किया बाल्ड लुक

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2025 03:31 PM

youtuber and makeup artist emmy combs flaunts bald look at cannes 2025

हेयर्स किसी भी महिला के श्रृंगार में सबसे अहम माना जाता है। कई बार सुना गया है कि लड़की के जितने बड़े और सुंदर घने बाल, उसकी खूबसूरती को लगेंगे उतने ही चांद लेकिन अब एक 24 साल की हसीना ने कान्स की रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपना बाल्ड लुक फ्लाॅन्ट कर...

बीमारी में खोए बाल अब 24 साल की एमी कॉम्ब्स ने कान्स रेड कार्पेट पर फ्लाॅन्ट किया बाल्ड लुक

मुंबई: हेयर्स किसी भी महिला के श्रृंगार में सबसे अहम माना जाता है। कई बार सुना गया है कि लड़की  के जितने बड़े और सुंदर घने बाल, उसकी खूबसूरती को लगेंगे उतने ही चांद लेकिन अब एक 24 साल की हसीना ने कान्स की रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपना बाल्ड लुक फ्लाॅन्ट कर सारी महफिल लूट ली। 

PunjabKesari

​दरअसल, यूट्यूबर और मेकअप आर्टिस्ट एमी कॉम्ब्स का कान्स से लुक सामने आया है। जहां वह बाल्क लुक में रेड कार्पेट पर अपना कॉन्फिडेंस दिखा बाजी मार गईं। हसीना का अंदाज इतना ग्लैमरस और हिम्मत से भरपूर है कि हर किसी की नजर उन्हीं पर जाकर टिकी।

PunjabKesari

कान्स की रेड कार्पेट वाला स्टाइलिश अंदाज सब देखते रह गए। जहां सबसे ज्यादा उनकी हिम्मत को सराहा गया।एली के लुक की बात करें तो वह व्हाइट कलर का डीप वी नेकलाइन गाउन पहनकर आईं।  को गाउन स्लीवलेस रखते हुए बैक पर एक पट्टी लगाकर बैकलेस डिजाइन दिया। थाई- हाई स्लिट कट गाउन के ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रहा है।

PunjabKesari

गोल्डन और वाइट पर्ल वाले ईयररिंग्स के साथ उन्होंने कई सारे डायमंड स्टड अपनी बाकी पियर्सिंग में पहने थे। वहीं स्टाइलिश पर्ल नेकपीस और हाथों में ब्रेसलेट बढ़िया लगे। उनकी पतली सी बाली वाली नोजपिन ने तो दिल ही जीत लिया।

PunjabKesari

बता दें कि वह Alopecia Universalis नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में शरीर और सिर के सारे बाल पूरी तरह से झड़ जाते हैं। जिसमें आईब्रो से लेकर हाथ के बाल भी शामिल हैं। 2 साल की उम्र से एमी को ये बीमारी है तो 5 से 16 की उम्र तक वह बैंड पहने रखती थीं लेकिन अब बैंड छोड़ हसीना अपने गंजेपन को शान के साथ फ्लॉन्ट करती हैं।
 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!