अनन्या पांडे, बहन Rysa और मृणाल ठाकुर की वर्कआउट क्लास में दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग, वीडियो हुआ वायरल

Edited By Mehak, Updated: 15 Jan, 2025 01:25 PM

ananya pandey sister rysa and mrunal thakur s workout class

अनन्या पांडे, उनकी बहन रysa पांडे और मृणाल ठाकुर का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में तीनों एक साथ जमकर वर्कआउट करते हुए मस्ती भी करती नजर आ रही हैं। फैंस ने इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दी और उनकी फिटनेस को सराहा।

बाॅलीवुड तड़का : अनन्या पांडे और मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपनी वर्कआउट वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचाई। इस वीडियो में अनन्या की छोटी बहन Rysa Panday भी उनके साथ जिम में वर्कआउट करती नजर आईं। इन तीनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया दी।

यह वीडियो फिटनेस ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने शेयर किया। वीडियो में तीनों को बेहद इंटेन्स वर्कआउट करते हुए और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। नम्रता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'Fun filled class yesterday with @ananyapanday @rysapanday @mrunalthakur @dhvanibhanushali22. these girls have started the year on a good strong note।' एक फैन ने लिखा, 'अनन्या बहुत सुंदर हैं।' दूसरे फैन ने लिखा, 'मेरे सारे फेवरेट एक जगह पर।'

हाल ही में यह खबर आई थी कि विक्की कौशल और अनन्या पांडे को 'गली बॉय 2' में लीड रोल में देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं। फिल्मफेयर के एक सूत्र ने कहा, 'अर्जुन वरैन सिंह, जिन्होंने 'खो गए हम कहां' फिल्म डायरेक्ट की थी, 'गली बॉय' के सीक्वल का निर्देशन करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि अनन्या, जो उनकी फिल्म 'खो गए हम कहां' में हीरोइन थीं, इस प्रोजेक्ट के लिए बिल्कुल सही रहेंगी। विक्की काफी समय से इस फिल्म से जुड़े हुए हैं। देखते हैं, ये तीनों कलाकार 'गली बॉय' का जादू फिर से बना पाते हैं या नहीं।'

अनन्या पांडे जल्द ही अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है, लेकिन यह 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी। फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट करेंगे। मेकर्स ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया है, जिसमें भारतीय वकील सी. संकर्णन नायर द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ा गया ऐतिहासिक मुकदमा दर्शाया जाएगा। यह फिल्म असली घटनाओं पर आधारित है और "The Case That Shook The Empire" नामक किताब से प्रेरित है, जिसे रघु पलट और पुष्पा पलट ने लिखा है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!