Controversy: 'अनारकली ऑफ आरा' के डायरेक्टर अविनाश की वॉट्सऐप चैट वायरल,लड़की ने दी पत्नी को दिखाने की धमकी

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2020 03:44 PM

anaarkali of aarah director avinash das whatsapp chat viral

''अनारकली ऑफ आरा'' के डायरेक्टर अविनाश दास के हाल ही में कुछ वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चैट को उत्पन्ना चक्रवर्ती नाम की लड़की ने  फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में शेयर किया है।

मुंबई: 'अनारकली ऑफ आरा' के डायरेक्टर अविनाश दास के हाल ही में कुछ वॉट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस चैट को उत्पन्ना चक्रवर्ती नाम की लड़की ने  फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में शेयर किया है। इसके साथ ही शनिवार को अपनी पोस्ट में लड़की ने अविनाश दास को धमकी दी। लड़की ने के मुताबिक दास ने उसे शॉर्टकट समझाने की कोशिश की थी।  लड़की ने धमकी दी है कि वह दास के सारे मैसेज उनकी पत्नी को दिखा देगी।

PunjabKesari

 

 

पहले स्क्रीनशाॅर्ट की बात करें तो उनकी चैट इस प्रकार है:

अविनाश दास : या किसी प्रोड्यूसर टाइप आदमी को बताओ और फिर बिग शॉट खेलो...सीधे प्रोड्यूसर बन जाओ।
लड़की : मुझे मेहनत करनी है...यही करना होता तो चैनल की एडिटर बन जाती।
अविनाश: फ्रेशर्स को भी क्लियर तो होना ही होता है कि किस डायरेक्शन में जाना है...डायरेक्शन, राइटिंग, प्रोडक्शन, ऑफिस वर्क...कई लेयर हैं वर्क के। कुछ दिन सोचो, डिसाइड करो,मैं ऑफिस लूंगा तो उसमें सैलरी पर तुम्हें रख लूंगा। लेकिन आगे बढ़ना है तो खुद के लिए स्पेशलाइज्ड ड्रीम में रखकर सोचना शुरू करो।

 

PunjabKesari

 

अविनाश: मैं इतना किसी से जुड़ता, जितना तुमसे जुड़ गया हूं और तुमसे बातें कर रहा हूं। पता नहीं क्यों? मुझे भी नहीं मालूम। इसलिए सब सच बोल रहा हूं। इसे अपने लिए मेरा प्यार मानकर पढ़ना।

लड़की: मुझे इतना पता है कि मैं बेवकूफ नहीं हूं।
अविनाश : हां, तुम बेवकूफ नहीं हो। ये मुझे पता है। लेकिन तुम कुछ ज्यादा ही सख्त हो, ये भी पता है।

PunjabKesari


लड़की : सम्मान वहां, जहां कुछ जेन्युअली चीज हो।
अविनाश : फेक का भी अपना रोमांच है...इतना लोड मत लो।
लड़की : मैं शायद बहुत पिछड़ी हुई हूं। मुझे ब्लैक एंड व्हाइट समझ आता है, ग्रे क्यों नहीं?
अविनाश : कोई बात नहीं...तुम सही हो...मुझे अच्छी लगती हो।  पता नहीं...लेकिन कुछ तो समझ आता है, ये अच्छा है।

PunjabKesari

लास्ट चैट में लिखा है-

अविनाश : एक काम करो..तुम्हारा फूडिंग-लोडिंग का रेम्यूनरेशन का खर्चा 
 मेरे जिम्मे बांध दो ...पर मंथ मैं पर्सनली तुम्हें पे कर दूंगा...जब कोई बड़ा काम आएगा तो देखेंगे।
अविनाश: किस सोच में गुम हो? उत्पन्ना?
लड़की: काम के लिए परेशान।
अविनाश : नहीं, मैं बस तुम्हें परेशान नहीं देखना चाहता। इसलिए जब तुम्हें लगे, मुझसे फाइनेंशियल हेल्प मांग लेना बेझिझक। काम आएगा तो मैं तुम्हें जरूर बताऊंगा। यकीन करो।
लड़की : फाइनेंशियल भी प्रॉब्लम है। लेकिन जब तक मैनेज कर सकती हूं, करूंगी।
अविनाश : मैं हूं। अकेला मत समझना।

 

PunjabKesari

लड़की की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह कानपुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और फिलहाल मुंबई में एक न्यूज चैनल में काम करती है। हालांकि इस चैट की पुष्टि बाॅलीवुड तड़का नहीं करता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!