'वायरल गर्ल' मोनालिसा को बॉलीवुड में लाने वाले सनोज मिश्रा ने पूर्व CM एन बीरेन सिंह से की मुलाकात, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ पर की चर्चा

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Sep, 2025 12:26 PM

sanoj mishra who brought  viral girl  monalisa to bollywood met former cm

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ जब से अनाउंस हुई है, तब से फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह 'महाकुंभ' की वायरल गर्ल मोनालिसा को लीड कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी पूरी टीम के साथ मणिपुर के पूर्व...

मुंबई. फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ जब से अनाउंस हुई है, तब से फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह 'महाकुंभ' की वायरल गर्ल मोनालिसा को लीड कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर ने अपनी पूरी टीम के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सनोज मिश्रा ने इस मुलाकात के दौरान फिल्म की कहानी और उद्देश्य को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। एन. बिरेन सिंह ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं और मणिपुर में शूटिंग के लिए सरकारी सुरक्षा और सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

फिल्म की शूटिंग भारी सुरक्षा में जारी

फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल इटावा में पूरा हो चुका है। अब दूसरा शेड्यूल राजधानी इंफाल (मणिपुर) में चल रहा है। चूंकि मणिपुर में हालात बेहद संवेदनशील हैं, इसलिए फिल्म यूनिट को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन और सरकार की तरफ से टीम को पूरा सहयोग मिल रहा है।

विवादों में आए थे निर्देशक सनोज मिश्रा

फिल्म की घोषणा के बाद निर्देशक सनोज मिश्रा एक बड़े विवाद में फंस गए थे। उन पर वसीम रिजवी (अब जिनका नाम जितेंद्र त्यागी है) ने आरोप लगाए कि उन्होंने अभिनेत्री मोनालिसा के साथ गलत व्यवहार (रेप की कोशिश) की है। हालाँकि, जांच और सुनवाई के बाद अदालत ने सनोज मिश्रा को बेकसूर करार दिया और वसीम रिजवी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने पर कार्रवाई की गई।

मोनालिसा को फिल्म के लिए दी गई स्पेशल ट्रेनिंग

शूटिंग से पहले, निर्देशक ने मोनालिसा और उनके परिवार को उज्जैन बुलाया, जहां उन्हें इस गंभीर विषय पर आधारित फिल्म के लिए स्पेशल एक्टिंग ट्रेनिंग दी गई।  फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ कलाकार अमित राव, अभिषेक त्रिपाठी, कार्यकारी निर्माता सत्यदेव कुमार, क्रिएटिव राइटर मिलन कोइजम और प्रेम चंद भी मौजूद रहे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!