Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2025 02:56 PM

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अक्सर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। वह पिछले कुछ समय से एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं और अब दोनों साथ में लिव-इन में रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये जोड़ी...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अक्सर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। वह पिछले कुछ समय से एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं और अब दोनों साथ में लिव-इन में रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये जोड़ी काफी एक्टिव है और एक-दूसरे के साथ की खूबसूरत झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
हाल ही में जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर ‘Ask Me Anything’ सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों के कई सवालों के जवाब दिए। इन सवालों में उनके करियर से लेकर निजी जिंदगी तक के पहलू शामिल थे। एक फैन ने उनसे बेहद भावुक सवाल पूछा- "आपने बच्ची को गोद लेने का विचार कब किया?"

इस सवाल का जवाब देते हुए जैस्मीन ने अपने जीवन के एक गहरे अनुभव को शेयर किया और लिखा- “जब मैंने घर छोड़ा और अकेले रहने लगी, तब मुझे एहसास हुआ कि दुनिया में अकेले रहना कितना कठिन हो सकता है। तभी मैंने भगवान से एक वादा किया कि जब मैं अपने पैरों पर पूरी तरह खड़ी हो जाऊंगी और किसी और को एक बेहतर जिंदगी दे सकने की स्थिति में होऊंगी, तब मैं एक बच्ची को गोद लूंगी और उसकी परवरिश करूंगी।”
जैस्मीन के इस जवाब ने ना सिर्फ उनके फैंस का दिल जीत लिया, बल्कि उनके सोचने के तरीके और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति उनकी संवेदनशीलता भी दिखाई।

पहले भी जाहिर की थी इच्छा
यह पहला मौका नहीं है जब जैस्मीन भसीन ने गोद लेने की इच्छा जाहिर की हो। 'बिग बॉस 14' के दौरान भी उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट शार्दुल पंडित से बातचीत में शादी और मातृत्व को लेकर खुलकर अपने विचार रखे थे।
उन्होंने कहा था कि “मैं शादी सिर्फ इसलिए नहीं करूंगी कि समाज को अच्छा लगे। मैं ऐसी शादी नहीं चाहती जिसे कुछ वक्त बाद छोड़ना पड़े। अगर सही इंसान नहीं मिला तो शादी नहीं करूंगी — मैं क्विटर नहीं हूं।”
जैस्मीन ने आगे यह भी स्पष्ट किया था कि मेरी मां बनने की इच्छा शादी पर निर्भर नहीं है। मैं एक बच्ची को गोद लेना चाहती हूं ताकि मैं उसे एक खुशहाल, सुरक्षित और प्यार भरी जिंदगी दे सकूं।”