अनबन की खबरों के बीच The League X Blem इवेंट में दिखा हेली-जस्टिन रोमांस, LipLock करते की तस्वीरें वायरल

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 03:17 PM

justin bieber hailey bieber loved up display while hosting event in la

जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली ने गुरुवार को लॉस एंजेलिस में The League X Blem इवेंट में स्पाॅट किया गया। इस दौरान इस प्यारे से कपल ने यह साबित कर दिया कि उनका रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों के बीच वैवाहिक...

लंदन: जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली ने गुरुवार को लॉस एंजेलिस में The League X Blem इवेंट में स्पाॅट किया गया।

PunjabKesari

इस दौरान इस प्यारे से कपल ने यह साबित कर दिया कि उनका रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों के बीच वैवाहिक मतभेद चल रहे हैं, लेकिन इवेंट में कपल ने रोमांटिक अंदाज़ में एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया।

PunjabKesari

31 वर्षीय सिंगर हेली को बार-बार किस करते नज़र आए। लुक की बात करें तो जस्टिन ने कैज़ुअल लुक में सबका ध्यान खींचा।

PunjabKesari

 

उन्होंने सफेद टी-शर्ट के साथ 600 डॉलर की रेड नहमियास ट्राउज़र्स और एक बीनी कैप पहनी थी, जिसमें उनकी मस्कुलर और टैटू वाली आर्म्स साफ झलक रही थीं।

PunjabKesari

वहीं, 28 वर्षीय मॉडल हेली इवेंट में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आईं। उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम जीन्स पहनकर अपने टोंड मिडरिफ़ को फ्लॉन्ट किया।हेली ने अपने लुक को लेदर जैकेट के साथ लेयर किया और ट्रेंडी इवेंट में कूल अंदाज़ के लिए चिक सनग्लासेज़ पहनकर कैमरे के सामने पोज़ दिए। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!