Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 03:17 PM

जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली ने गुरुवार को लॉस एंजेलिस में The League X Blem इवेंट में स्पाॅट किया गया। इस दौरान इस प्यारे से कपल ने यह साबित कर दिया कि उनका रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों के बीच वैवाहिक...
लंदन: जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली ने गुरुवार को लॉस एंजेलिस में The League X Blem इवेंट में स्पाॅट किया गया।
इस दौरान इस प्यारे से कपल ने यह साबित कर दिया कि उनका रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों के बीच वैवाहिक मतभेद चल रहे हैं, लेकिन इवेंट में कपल ने रोमांटिक अंदाज़ में एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाया।

31 वर्षीय सिंगर हेली को बार-बार किस करते नज़र आए। लुक की बात करें तो जस्टिन ने कैज़ुअल लुक में सबका ध्यान खींचा।

उन्होंने सफेद टी-शर्ट के साथ 600 डॉलर की रेड नहमियास ट्राउज़र्स और एक बीनी कैप पहनी थी, जिसमें उनकी मस्कुलर और टैटू वाली आर्म्स साफ झलक रही थीं।

वहीं, 28 वर्षीय मॉडल हेली इवेंट में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आईं। उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम जीन्स पहनकर अपने टोंड मिडरिफ़ को फ्लॉन्ट किया।हेली ने अपने लुक को लेदर जैकेट के साथ लेयर किया और ट्रेंडी इवेंट में कूल अंदाज़ के लिए चिक सनग्लासेज़ पहनकर कैमरे के सामने पोज़ दिए। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
