Edited By suman prajapati, Updated: 31 Aug, 2025 11:17 AM

. भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह इस वक्त अपने एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। हालिया एक इवेंट में उन्होंने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छुआ, जिससे असहज हुईं एक्ट्रेस ने कभी भी भोजपुरी में काम न करने का फैसला किया। वहीं, इस...
मुंबई. भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह इस वक्त अपने एक विवाद को लेकर चर्चा में हैं। हालिया एक इवेंट में उन्होंने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छुआ, जिससे असहज हुईं एक्ट्रेस ने कभी भी भोजपुरी में काम न करने का फैसला किया। वहीं, इस वीडियो के बाद एक्टर व सिंगर काफी ट्रोल रहे हैं। इसी बीच पवन सिंह ने पहली बार इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अंजलि को गलत तरीके से छुने पर अपनी सफाई दी है।
पवन सिंह का रिएक्शन
इस पूरे विवाद पर पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।"

पवन सिंह को लेकर क्या बोलीं थीं अंजलि?
बीते दिन अंजलि राघव ने बिना परमीशन पवन सिंह के उन्हें छूने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, "मैं बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती, किसी भी लड़की को बिना उसकी परमिशन के टच करना। पहली बात ही बहुत गलत है और इस तरीके से टच करना हद से ज्यादा गलत है। अगर यही चीज हरियाणा में होती, तो मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ती, यहां की पब्लिक अपने आप जवाब दे देती।"
अंजलि ने बताया कि इवेंट के बाद उन्होंने अपनी टीम के एक सदस्य से पूछा कि क्या उन पर टैग लगा हुआ है तो उन्होंने इससे इनकार किया। इस बात से वह बहुत परेशान हुई थीं और रो पड़ी थीं। जब तक उन्हें इस चीज का एहसास होता, लोग उन्हें ही गलत मानने लगे। यहां तक कि पवन कल्याण की टीम ने भी अभी तक इस बारे में उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया था।