Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jan, 2025 01:34 PM
एक्ट्रेस एमी जैक्सन इस समय अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में मॉम-टू-बी एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट देती रहती हैं। अब हाल ही में एमी ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर...
मुंबई. एक्ट्रेस एमी जैक्सन इस समय अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देंगी। ऐसे में मॉम-टू-बी एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट देती रहती हैं। अब हाल ही में एमी ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर की है, जिसमें जल्द मां बनने जा रही एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिलता है।
शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एमी जैक्सन ट्रांसपेरेंट बिकिनी में बेहद बोल्ड लग रही हैं और अपना बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वह तालाब के किनारे खड़ी होकर पोज दे रही हैं।
इसके अलावा, एमी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह अपने बेबी बंप पर एक गिलास रखकर बैलेंस बनाती हुई नजर आ रही हैं। एक और फोटो में वह डेनिम जीन्स, व्हाइट टीशर्ट और फर जैकेट के साथ कैप पहने दिखीं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इस प्वॉइंट पर इसे Skinny Dipping नहीं कह सकती।"
बता दें, एमी जैक्सन ने 23 अगस्त 2024 को ब्रिटिश एक्टर एड वेस्टविक से इटली में शादी रचाई थी। दोनों ने शादी से पहले दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। अब एमी अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं और वह दो बच्चों की मां बन चुकी हैं।
वर्क फ्रंट पर एमी जैक्सन
काम की बात करें तो एमी जैक्सन ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी। इसके बाद वह हिंदी फिल्म एक दीवाना था में नजर आईं। उन्होंने सिंह इज ब्लिंग, Freaky Ali, और क्रैक जैसी फिल्मों में भी काम किया है।