Edited By suman prajapati, Updated: 06 Aug, 2025 12:30 PM

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया। संजय के निधन से कपूर खानदान को बड़ा झटका लगा था। वही, करिश्मा अपने दोनों बच्चों बेटे कियान और बेटी समायरा को उनके पिता के अंतिम संस्कार पर लेकर पहुंची थीं, जहां वे काफी मायूस नजर...
मुंबई. मशहूर अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी इस वक्त भारत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सिडनी की तस्वीर को प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाते दिखाया जा रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स अपनी खूब प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, दीपक गोयल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स इस अमेरिकी एक्ट्रेस की तस्वीर को प्रयागराज में संगम के डुबकी लगवाते हुए दिन और तारीख सभी बता रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, 'सिडनी स्वीनी संगम, प्रयागराज में डिजिटल स्नान करते हुए।'
इस तस्वीर को डुबकी लगवाने से पहले, गोयल इसे कैमरे के सामने इसे दिखाते हुए कहते हैं कि मैं इन्हें डिजिटल स्नान या वर्चुअल डिप करवा रहा हूं प्रयागराज के संगम में। इसी के साथ वो सिडनी स्वीनी की तस्वीर को दो बार संगम में डुबोते हैं। अब शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कई सीरियस लेते हुए इस तरह हरकत पर शख्स को लताड़ रहे हैं।
यूजर्स के कमेंट
एक यूजर ने कहा- स्वीनी को बाथ वॉटर दे दो। एक ने कहा- पूरी गंगा सिडनी स्वीनी के बाथ वॉटर में बदल गई। एक और ने कहा- मुझे नहीं लगता कि सिडनी स्वीनी ने इसकी सहमति दी होगी। अन्य ने कहा- वाओ, अब आप इस पानी को जाकर बेच सकते हैं। वहीं काफी लोगों ने लिखा है- इन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। वहीं, कई लोग इसे श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कहते नजर आए।