आरजे पति का हाथ थाम रिसेप्शन पार्टी में पहुंची अमृता राव, कपल का दिखा ट्रेडिशनल लुक

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2019 09:31 AM

amrita rao attend sooraj barjatya son devansh wedding reception with rj anmol

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना अच्छे से आता है। अमृता को इवेंट, पार्टी या एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में अमृता की पति आरजे अनमोल के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन उन्हें लाइमलाइट में रहना अच्छे से आता है। अमृता को इवेंट, पार्टी या एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया जाता है। हाल ही में अमृता की पति आरजे अनमोल के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

PunjabKesari,amrita rao image,amrita rao  photo, amrita rao pictures,  anmol image,  anmol photo,  anmol pictures

दरअसल, शुक्रवार को 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'मैंने प्यार किया' और 'विवाह' जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता और निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बेटे देवांश बड़जात्या की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी।

PunjabKesari,amrita rao image,amrita rao  photo, amrita rao pictures,  anmol image,  anmol photo,  anmol pictures

इस पार्टी में सलमान खान, सलीम खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित समेत कई स्टार्स पहुंचे थे। अमृता भी इसी पार्टी में पति संग पहुंची थी। लुक की बात करें तो 'मैं हूं ना एक्ट्रेस' इस दौरान स्लिवर कलर के लहंगा चोली में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari,amrita rao image,amrita rao  photo, amrita rao pictures,  anmol image,  anmol photo,  anmol pictures

खुले बाल, मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं उनके पति ट्रेडिशनल लुक में हैंडसम लग रहे हैं। पार्टी में कपल ने हाथों में हाथ डाल कई पोज दिए। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,amrita rao image,amrita rao  photo, amrita rao pictures,  anmol image,  anmol photo,  anmol pictures
पर्सनल लाइफ की बात करें अमृता ने आरजे अनमोल को 7 साल तक डेट किया। 7 साल डेट करने के बाद अमृता ने साल 2016 में अनमोल संग सीक्रेट मैरिज की।

PunjabKesari,amrita rao image,amrita rao  photo, amrita rao pictures,  anmol image,  anmol photo,  anmol pictures

काम की बात करें तो अमृता ने फिल्म 'अब के बरस' जो साल 2002 में रिलजी हुई थी से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट आर्या बब्बर थे। फिल्म में अमृता की एक्टिंग को सराहा गया था।

PunjabKesari.,amrita rao image,amrita rao  photo, amrita rao pictures,  anmol image,  anmol photo,  anmol pictures

इसके बाद अमृता 'इश्क विश्क' में नजर आईं। अमृता ने 'मैं हूं ना' और 'विवाह' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। अमृता 6 साल बाद नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ फिल्म 'ठाकरे' में नजर आई थीं।

PunjabKesari,amrita rao image,amrita rao  photo, amrita rao pictures,  anmol image,  anmol photo,  anmol pictures

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!