Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 01:50 PM

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 5000 करोड़ के मालिक टाॅम क्रूज का नाम लंबे समय से स्पैनिश एक्ट्रेस एना डे आर्मस के साथ जुड़ रहा है। वहीं अब इस कपल ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर टॉम...
लंदन:हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 5000 करोड़ के मालिक टाॅम क्रूज का नाम लंबे समय से स्पैनिश एक्ट्रेस एना डे आर्मस के साथ जुड़ रहा है। वहीं अब इस कपल ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है।
अब सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज और एना डे आर्मस की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।टॉम क्रूज की उम्र 63 साल है और एना डे आर्मस की उम्र 37 साल है। ऐसे में दोनों के बीच 26 साल का अंतर है।

खैर तस्वीरों की बात करें तो इस दौरान टॉम क्रूज और एना डे आर्मस को कैजुअल लुक में देखा गया। टॉम क्रूज ब्लू डेनिम और नेवी ब्लू टीशर्ट के संग ब्लू कैप कैरी किए हुए नजर आए। वहीं एना ब्लू डेनिम और व्हाइट टीशर्ट पहने हुए नजर आईं। दोनों हाथों में हाथ डाले और सड़कों पर घूमते हुए नजर आए।खबरों के मुताबिक दोनों नेशनल पार्क के पास से गुजरे। साथ में शॉपिंग की और उनकी आउटिंग आउसक्रीम खाने के साथ खत्म हुई।

ये कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों को एक साथ देखा गया हो। इससे पहले भी कई बार दोनों को साथ स्पॉट किया गया।

बता दें टॉम क्रूज को आखिरी बार Mission: Impossible- The Final Reckoning में देखा गया था। अब टाॅम क्रूज को Untitled Alejandro G.Inarritu Film में देखा जाएगा। उनकी ये फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है फिल्म के प्रोड्यूसर भी टॉम ही हैं।