63 की उम्र में टॉम क्रूज़ को हुआ प्यार, 37 साल छोटी एक्ट्रेस का हाथ थाम सकड़ों पर घूमते दिखे 5000 करोड़ के मालिक

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 01:50 PM

amid dating rumours tom cruise and ana de armas spotted holding hands

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 5000 करोड़ के मालिक टाॅम क्रूज का नाम लंबे समय से स्पैनिश एक्ट्रेस एना डे आर्मस के साथ जुड़ रहा है। वहीं अब इस कपल ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर टॉम...


लंदन:हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। 5000 करोड़ के मालिक टाॅम क्रूज का नाम लंबे समय से स्पैनिश एक्ट्रेस एना डे आर्मस के साथ जुड़ रहा है। वहीं अब इस कपल ने अपना रिश्ता कंफर्म कर दिया है।  

PunjabKesari

अब सोशल मीडिया पर टॉम क्रूज और एना डे आर्मस की तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।टॉम क्रूज की उम्र 63 साल है और एना डे आर्मस की उम्र 37 साल है। ऐसे में दोनों के बीच 26 साल का अंतर है।

PunjabKesari

खैर तस्वीरों की बात करें तो इस दौरान टॉम क्रूज और एना डे आर्मस को कैजुअल लुक में देखा गया। टॉम क्रूज ब्लू डेनिम और नेवी ब्लू टीशर्ट के संग ब्लू कैप कैरी किए हुए नजर आए। वहीं एना ब्लू डेनिम और व्हाइट टीशर्ट पहने हुए नजर आईं। दोनों हाथों में हाथ डाले और सड़कों पर घूमते हुए नजर आए।खबरों के मुताबिक दोनों नेशनल पार्क के पास से गुजरे।  साथ में शॉपिंग की और उनकी आउटिंग आउसक्रीम खाने के साथ खत्म हुई।

PunjabKesari


ये कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों को एक साथ देखा गया हो। इससे पहले भी कई बार दोनों को साथ स्पॉट किया गया।

PunjabKesari

बता दें टॉम क्रूज को आखिरी बार Mission: Impossible- The Final Reckoning में देखा गया था। अब टाॅम क्रूज को Untitled Alejandro G.Inarritu Film में देखा जाएगा। उनकी ये फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है फिल्म के प्रोड्यूसर भी टॉम ही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!