रणवीर अल्लाहबादिया की कंट्रोवर्सी के बीच विशाल ददलानी ने सरकार पर कसा तंज-वो ऑनलाइन कंटेंट पर कंट्रोल करना चाहती

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Feb, 2025 11:19 AM

amid ranveer allahbadia controversy vishal dadlani took a dig at the govt

कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में पिछले दिनों यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई। साथ ही पुलिस में कई शिकायतें भी दर्ज हुई। वहीं, अब हाल ही में सिंगर विशाल ददलानी, रणवीर...

मुंबई. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में पिछले दिनों यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई। साथ ही पुलिस में कई शिकायतें भी दर्ज हुई। वहीं, अब हाल ही में सिंगर विशाल ददलानी, रणवीर अल्लाहबादिया की कंट्रोवर्सी पर अपने विचार व्यक्त करते नजर आए और सरकार पर तंज कसते दिखे।


विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के पोस्ट में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया का जिक्र करते हुए लिखा- ‘यह सब पाखंड, बकवास है। सरकार ऑनलाइन कंटेंट पर कंट्रोल करना चाहती है। सरकार लंबे समय से ऐसा करने की कोशिश कर रही है और बार-बार रोकी जा रही है। लेकिन टीवी पर जो गुस्सा दिखाया जा रहा है, उसकी लहर में हमारी मासूम जनता अपनी आजादी खो रही है।’ 

PunjabKesari

 

विशाल ददलानी ने आगे लिखा, ‘कुंभ में भगदड़-मौते क्या हैं? समझे?’ दरअसल, पिछले दिनों महाकुंभ में भगदड़ मची थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। पहले भी विशाल ददलानी सरकार की गलत नीतियों की निंदा कर चुके हैं।


बता दें, शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एपिसोड में विशाल ददलानी भी बतौर जज आ चुके हैं। 
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!