Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 10:04 AM
![samay raina gujarat shows cancel amid ranveer allahbadia comment controversy](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_03_312372889w-ll.jpg)
समय रैना और उनका डार्क कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में फंस गया है। वहीं रणवीर अल्लाहबादिया जब समय रैना के शो में आए तो उन्होंने बेहद आपत्तिजनक और अश्लील जोक क्रैक किया, जिस पर लोग भड़क गए। इस मामले में रणवीर और समय रैना समेत पांच लोगों...
मुंबई: समय रैना और उनका डार्क कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवादों में फंस गया है। वहीं रणवीर अल्लाहबादिया जब समय रैना के शो में आए तो उन्होंने बेहद आपत्तिजनक और अश्लील जोक क्रैक किया, जिस पर लोग भड़क गए।
इस मामले में रणवीर और समय रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं। और तो और समय रैना ने बढ़े विवाद को देखते हुए यूट्यूब से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए। अब इस विवाद के बीच समय रैना के गुजरात के सभी शोज रद्द कर दिए गए हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_59_437484426samay-raina-3.jpg)
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बुधवार को दावा किया कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में की गईं भद्दी टिप्पणियों पर लोगों की नाराजगी के बाद गुजरात में समय रैना के आने वाले शोज रद्द कर दिए गए हैं। समय रैना का यह शो अप्रैल में होना था और इसका नाम 'समय रैना अनफिल्टर्ड' था। यह शो 18+ के लिए था और टिकट 'बुक माई शो' के जरिए बुक किए थे पर अब टिकट इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_59_588581185samay-raina-2.jpg)
मालूम हो कि समय रैना का 17 अप्रैल को सूरत, 18 अप्रैल को वडोदरा, 19 और 20 अप्रैल को अहमदाबाद में दो-दो शोज होने थे। इनमें से कुछ शोज हाउसफुल हो चुके थे। विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक 12 फरवरी की सुबह तक इन शोज के टिकट बिक्री के लिए 'बुक माई शो' पर उपलब्ध थे पर अब उन्हें इस पोर्टल से शायद हटा दिया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_00_116241344samay-raina-5.jpg)
गौरतलब है कि 9 फरवरी को सोशल मीडिया पर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का वीडियो वायरल हुआ। इसमें रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर बेहद अश्लील जोक क्रैक किया था, जिस पर समय रैना भी हैरान रह गए थे। वीडियो पर खूब बवाल मचा और देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुआ। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के अलावा अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही यूट्यूब और ओटीटी पर सेंसरशिप की मांग उठ रही है।