आगे बढ़िए और संगम के पानी की एक घूंट खुद लीजिए..विशाल ददलानी ने यूपी के CM योगी को दी चुनौती

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Feb, 2025 11:19 AM

vishal dadlani challenges cm yogi adityanath to drink maha kumbh water

अपनी बेबाकी के लिए चर्चित सिंगर और संगीतकार विशाल ददलानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के पानी में फेकल बैक्टीरिया होने के दावों का खंडन किया था।यहां तक कि योगी ने संगम के पानी...

मुंबई: अपनी बेबाकी के लिए चर्चित सिंगर और संगीतकार विशाल ददलानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के पानी में फेकल बैक्टीरिया होने के दावों का खंडन किया था।

PunjabKesari

यहां तक कि योगी ने संगम के पानी को पीने योग्य बता दिया। इसके बाद ही विशाल ददलानी ने उन्हें प्रयागराज में नदी से एक बड़ा घूंट पीने की चुनौती दी है।

 

PunjabKesari

इस पर रिएक्ट करते हुए विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए लिखा-'नफरत करने वालों की चिंता मत करो, सर। हमें आप पर भरोसा है। कृपया आगे बढ़िए और एक बढ़िया चंकी गिलास लीजिए। सीधे नदी से कैमरे पर।'

PunjabKesari
इससे पहले बुधवार को विशाल ने महाकुंभ पर बिल्कुल अलग अंदाज में कटाक्ष किया था। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बीच समय रैना के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कई मामलों पर ध्यान न देने के लिए कानूनी व्यवस्था की आलोचना की थी। उनकी पोस्ट में लिखा था- 'सरकार ऑनलाइन कंटेंट को नियंत्रित करना चाहती थी। वे लंबे समय से कोशिश कर रहे थे और उन्हें रोका जा रहा था। अब, टीवी से पैदा हुए आक्रोश की इस लहर में लोग अपनी आजादी खो रहे हैं। और क्या कहना है... 'कुंभ में भगदड़ में क्यों मौतें हुईं?' समझे?'

PunjabKesari
बता दें कि यह सब तब शुरू हुआ जब 17 फरवरी को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया था कि कई महाकुंभ स्थलों के पास के पानी में फेकल बैक्टीरिया और टोटल कोलीफॉर्म का उच्च स्तर पाया गया है। इस रिपोर्ट ने कुछ ही समय में पूरे देश में हलचल मचा दी, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे खारिज कर दिया और कहा कि उस जगह का पानी पीने योग्य है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!