MahaKumbh: ठंडी-ठंडी धूप, सुंदर पानी..करोड़ों की भीड़ में जूही चावला ने संगम में लगाई डुबकी,बोलीं- 'वापस जाने का मन नहीं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Feb, 2025 04:12 PM

juhi chawla at maha kumbh in prayagraj take holy dip in triveni sangam

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम चरण पर है। महाकुंभ मेले में कुल स्नान का आंकड़ा 55 करोड़ के पार हो गया है।17 फरवरी तक 54.31 करोड़ तीर्थयात्रियों ने स्नान किया था। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स तक सबने त्रिवेणी संगम में आस्था की...

मुंबई: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम चरण पर है। महाकुंभ मेले में कुल स्नान का आंकड़ा 55 करोड़ के पार हो गया है।17 फरवरी तक 54.31 करोड़ तीर्थयात्रियों ने स्नान किया था। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स तक सबने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। अब  जूही चावला ने मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। जूही ने इसे अपने जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव बताया। 

PunjabKesari

जूही चावला ने पवित्र स्नान के बाद मीडिया से बातें कीं और दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक कार्यक्रम में शानदार व्यवस्था के लिए पुलिस और अधिकारियों की तारीफ की। जूही ने कहा-'मैं अभी सबसे कह रही थी कि मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह आज थी।

PunjabKesari

आज हम यहां प्रयागराज में महाकुंभ में आए, सुबह 7 साढ़े 7 बजे सूरज उग रहा था, ठंडी-ठंडी धूप थी और सुंदर पानी, इतने लोग और इतनी श्रद्धा के साथ...हम भी स्नान करने गएस शीतल पानी, इतना मजा आया कि वहां से हटने का मन नहीं हो रहा था। मन हो रहा था वहीं रह जाऊं। बहुत-बहुत खूबसूरत, आप सबका धन्यवाद। पुलिस, आप सबका जिन्होंने यहां पर इतनी अच्छी व्यवस्था कर रखी है, बहुत-बहुत धन्यवाद।'

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!