'या रब, मुझे नहीं पता कि मेरे लिए आपके क्या प्लान्स...कैंसर से जंग के बीच हिना ने बयां किया हाल-ए-दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Nov, 2024 10:34 AM

amid cancer treatment hina khan shares cryptic post

हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का शिकार है। वह बेहद ही हिम्मत से कैंसर से जंग लड़ रही हैं। इस बीमारी का उपचार कराते हुए वे अपने प्रोफैशनल काम भी कर रही हैं। उनकी हिम्मत और हौसले को देख सब तारीफ कर रहे हैं। हिना हर समय सकारात्मक...

मुंबई: हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का शिकार है। वह बेहद ही हिम्मत से कैंसर से जंग लड़ रही हैं।  इस बीमारी का उपचार कराते हुए वे अपने प्रोफैशनल काम भी कर रही हैं। उनकी हिम्मत और हौसले को देख सब तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

हिना हर समय सकारात्मक रहती हैं और मजबूती से परिस्थितियों का सामना कर रही है लेकिन, हाल ही में उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपना हाल-ए-दिल बयां किया।

PunjabKesari

 इसमें उन्होंने लिखा है- 'या रब, मैं नहीं जानती कि मेरे लिए आपका क्या प्लान है?  लेकिन फिर भी, मैं हमेशा आप पर भरोसा करना चुनूंगी। दर्द में भी, आंसुओं में भी, अनिश्चितताओं में भी, मुझे मेरे लिए आपकी योजनाओं पर पूरा भरोसा है। मुझे इन सब से उबरने के लिए तौफीक और हिदायत दो। आमीन।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस जिस तरह से खुद को रब को सौंपकर बैठी हैं, वो देखकर ऐसा लगता है जैसे हिना ने अपनी जिंदगी की डोर भगवान के हाथ में ही थमा दी है। अब भगवान का जो भी फैसला होगा वो हिना को मंजूर होगा। ऐसे में अब एक्ट्रेस के करीबी और फैंस भी हिना के लिए भगवान से दुआएं मांग रहे हैं।

PunjabKesari
इसके अलावा हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर दो अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि वे कहीं घूमने निकली हैं। एक तस्वीर में उनका हवाई यात्रा का टिकट और पासपोर्ट नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में वे विमान में सवार दिख रही हैं। इसके साथ हिना ने लिखा- 'वक्त है तो जीने दे'।

PunjabKesari

हिना खान अपने कैंसर से जुड़ी हर जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। कीमोथैरेपी से लेकर बालों के झड़ने तक हर, चीज उन्होंने सोशल मीडिया पर अपडेट की लेकिन, वे कहीं भी हिम्मत हारती या कमजोर पड़ती नजर नहीं आईं। उनकी सकारात्मकता देख उनके फैंस भी कई बार हैरान होते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!