Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 01:39 PM

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक हाल ही में तब खूब सुर्खियों में आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा की। उनकी इस पोस्ट ने इंडस्ट्री और फैंस को हैरान कर दिया। हालांकि, उनके इस ऐलान के...
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक अमाल मलिक हाल ही में तब खूब सुर्खियों में आए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा की। उनकी इस पोस्ट ने इंडस्ट्री और फैंस को हैरान कर दिया। हालांकि, उनके इस ऐलान के बाद सिंगर के माता-पिता ने अपनी चुप्पी भी तोड़ी थी। वहीं, इस बयान के बाद अब पहली बार अमाल मलिक को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका बदला हुआ अंदाज देखने को मिला।
सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई एयरपोर्ट पर अमाल मलिक ऑल-ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहन रखा है, जिसे उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और एक ब्लैक कैप के साथ कंप्लीट कियाल है। हमेशा की तरह अमाल मलिक ने पैपराजी के कैमरों के लिए हल्की मुस्कान के साथ पोज दिए, लेकिन उनके चेहरे की उदासी साफ देखने को मिली

अमाल मलिक के परिवार से रिश्ते खत्म करने की खबर के बाद उनके पिता डब्बू मलिक ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे के साथ एक पुरानी तस्वीर कर "आई लव यू" लिखकर अपने बेटे के लिए प्यार जताया था।

वहीं, अमाल की मां ने बेटे के इस फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था- 'मुझे नहीं लगता कि आपको इन सब में शामिल होने की जरूरत है। उसने जो कुछ भी कहा है वह उसकी पसंद है। मुझे बुरा नहीं लगा। परिवार के बीच बात है आप लोग ज्यादा ध्यान ना दें।'
वहीं, फैमिली से सारे रिश्ते तोड़ने की अमाल मलिक की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा हो रही है। कुछ फैंस जहां उनके फैसले का सम्मान कर रहे हैं, वहीं कई लोग उनके परिवार से फिर से रिश्ते सुधारने की सलाह दे रहे हैं।