भगदड़ के मौत के मामले में पुलिस के सामने पेश हुए अल्लू अर्जुन, एक्टर के बिना अनुमति विदेश जाने और पता बदलने पर लगी रोक

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2025 02:32 PM

allu arjun appeared before the police in the stampede death case

'पुष्पा 2' के प्रीमियर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीहैं। इस मामले में एक्टर रविवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए। मामले में आरोपी नंबर 11 के रूप में सूचीबद्ध अर्जुन को तीन जनवरी को...

मुंबई. 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीहैं। इस मामले में एक्टर रविवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए। मामले में आरोपी नंबर 11 के रूप में सूचीबद्ध अर्जुन को तीन जनवरी को शहर की एक अदालत ने नियमित जमानत दी थी। 


अदालत के निर्देशों के अनुसार, अल्लू अर्जुन को दो महीने की अवधि के लिए या आरोपपत्र दायर होने तक हर रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना है। इसके अलावा अदालत ने अल्लू अर्जुन को अदालत को सूचना दिए बिना अपना आवासीय पता न बदलने का निर्देश दिया और बिना अनुमति के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी। ये शर्तें तब तक लागू रहेंगी जब तक मामले में कोई फैसला नहीं आ जाता। 


क्या है मामला
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच होड़ में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी और उसी में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था। घटना के बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!