हमले के बाद घर छोड़ने पर मजबूर हुए अल्लू अर्जुन के बच्चे, प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया हंगामा

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2024 02:27 PM

allu arjun kids leave home after protestors attack him

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं।  22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फेंके गए। रिपोर्ट्स में कहा गया कि विरोधियों ने...

मुंबई. साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं।  22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फेंके गए। रिपोर्ट्स में कहा गया कि विरोधियों ने पथराव भी किया। इस हमले के बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेडी ने कड़ी निंदा की और सख्त एक्शन की बात कही। वहीं, अब कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद अल्लू का पूरा परिवार डरा हुआ है और उन्हें मजबूरन अपना घर तक छोड़ना पड़ा। घर से जाते हुए अल्लू के बच्चों की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 


हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को हमले के बाद मजबूरी में घर छोड़ना पड़ा। ये घटना रविवार को हुई, जहां प्रदर्शनकारी न्याय की मांग कर रहे हैं। इस हमले के बाद, अल्लू अर्जुन के बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। सामने आए वीडियो में सुपरस्टार के दोनों बच्चों अल्लू अरहा और अल्लू अयान को लाल गाड़ी में बैठकर घर से जाते हुए देखा जा सकता है। उनके आस-पास काफी सिक्योरिटी गार्ड भी नजर आ रहे हैं।

 

हालांकि, इस हमले को लेकर अल्लू अर्जुन की ओर से अभी तक कोई बया नहीं आया है। 


क्या है घटना
रविवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक समूह ने अर्जुन के घर के बाहर हंगामा किया और टमाटर फेंके। इस घटना में घर के अंदर रखे फूलों के गमले भी टूट गए। इसके तुरंत बाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया। घटना के समय अल्लू अर्जुन अपने घर पर नहीं थे। उस्मानिया विश्वविद्यालय के संयुक्त कार्य समिति के सदस्य अभिनेता के घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे और रेवती के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने भगदड़ में घायल हुए 8 वर्षीय पीड़ित श्रीतेज को न्याय दिलाने की भी मांग की, जिसका हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!