गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन के घर पहुंचे सुपरस्टार चिरंजीवी, परिवार को दी सांत्वन

Edited By Rahul Rana, Updated: 13 Dec, 2024 05:30 PM

superstar chiranjeevi reached allu arjun s house after his arrest

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने संध्या थियेटर में हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। अल्लू की गिरफ्तारी के बाद टॉलीवुड इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी है और चिरंजीवी ने परिवार से मिलने के लिए उनकी...

बाॅलीवुड तड़का : हैदराबाद पुलिस ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को संध्या थियेटर केस में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। अल्लू की गिरफ्तारी से उनके फैंस चौंक गए हैं, और इस खबर के बाद पूरे टॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। इस मुश्किल वक्त में, अल्लू की पत्नी स्नेहा और बच्चों से मिलने के लिए चिरंजीवी अपने परिवार के साथ उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी। चिरंजीवी ने शूटिंग रोककर परिवार से मिलने के लिए समय निकाला। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें चिरंजीवी और उनकी पत्नी अल्लू अर्जुन के घर जाते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला?

अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में अपने फैंस से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान एक अप्रत्याशित भगदड़ मच गई, जब लोग अपने फेवरेट स्टार से मिलने के लिए दौड़ पड़े। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उनका 9 साल का बेटा बेहोश हो गया। अल्लू अर्जुन ने जल्द ही वहां से निकलने का फैसला किया।

अल्लू ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया था और एक वीडियो जारी कर बताया था कि वह घटना से पूरी तरह चौंक गए थे। उन्होंने कहा कि जब वह संध्या थियेटर पहुंचे, तब भीड़ बहुत बढ़ गई थी और उनकी टीम ने उन्हें वहां से जल्द बाहर निकलने की सलाह दी थी। अल्लू ने इस घटना के बाद मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद दी और कहा कि वह जल्द ही उनके परिवार से मिलने जाएंगे।

अल्लू अर्जुन की सफलता और फिल्म 'पुष्पा 2'

हाल ही में, अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस सफलता का जश्न मनाने के लिए अल्लू अर्जुन 12 दिसंबर को दिल्ली आए थे। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रिब्यटर्स का धन्यवाद किया और दर्शकों को भी धन्यवाद दिया।

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और हादसे से जुड़े इस पूरे मामले ने उनके फैंस और टॉलीवुड को गहरे धक्के में डाल दिया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!