Edited By Mehak, Updated: 26 Mar, 2025 12:28 PM

अक्षय कुमार सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने कई क्षेत्रों में निवेश किया है, जिनसे उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है। 2017 में भी अक्षय कुमार ने कुछ ऐसी जगहों पर निवेश किया था, जिससे उन्हें आज 8 साल बाद अच्छा खासा लाभ...
बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने कई क्षेत्रों में निवेश किया है, जिनसे उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है। 2017 में भी अक्षय कुमार ने कुछ ऐसी जगहों पर निवेश किया था, जिससे उन्हें आज 8 साल बाद अच्छा खासा लाभ हुआ है। आइए जानते हैं कि अक्षय ने किस प्रॉपर्टी में निवेश किया था और कितना मुनाफा कमाया।
अक्षय का प्रॉपर्टी में निवेश
प्रॉपर्टी में निवेश बॉलीवुड सेलेब्स के लिए हमेशा से एक पसंदीदा तरीका रहा है। अक्षय कुमार ने 2017 में मुंबई के बोरीवली ईस्ट में दो अपार्टमेंट खरीदे थे। पहला अपार्टमेंट 1,080 स्क्वायर फुट का था, जिसकी कीमत नवंबर 2017 में 2.82 करोड़ रुपये थी। वहीं, दूसरा अपार्टमेंट 252 स्क्वायर फुट का था, जिसे उन्होंने 67.19 लाख रुपये में खरीदा था।
8 साल में 89 प्रतिशत का मुनाफा
अक्षय कुमार ने इन दोनों अपार्टमेंट्स के लिए कुल 3.68 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अब 8 साल बाद, अक्षय ने इन दोनों फ्लैट्स को बेच दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 मार्च 2025 को उन्होंने पहले अपार्टमेंट को 5.35 करोड़ रुपये में और दूसरे अपार्टमेंट को 1.25 करोड़ रुपये में बेचा। इस तरह दोनों अपार्टमेंट्स से अक्षय को कुल 6.60 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई। इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने 3.68 करोड़ रुपये में दो फ्लैट खरीदकर 6.60 करोड़ रुपये में बेचे, जिससे उन्हें करीब 89 प्रतिशत का मुनाफा हुआ।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
काम के मोर्चे पर अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे। अब वे केसरी चैप्टर 2 में दिखाई देंगे, जो 18 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, अक्षय के पास कई और फिल्में भी हैं, जिनमें Jolly LLB 3 शामिल है, जो 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, एक्टर के पास प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म Bhooth Bangla भी है, जो 2 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार का यह निवेश एक उदाहरण है कि कैसे सही समय पर किया गया निवेश भविष्य में अच्छा मुनाफा दे सकता है।