जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, फिल्मों के अलावा भी कमाते हैं करोड़ों

Edited By Mehak, Updated: 18 Mar, 2025 06:05 PM

know how much property amitabh bachchan owns

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही 82 साल के हो गए हों, लेकिन उनकी एनर्जी आज भी कमाल की है। वह लगातार फिल्मों, विज्ञापनों और बिजनेस से जुड़े हुए हैं। इस बार वह अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि टैक्स भरने को लेकर सुर्खियों में...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही 82 साल के हो गए हों, लेकिन उनकी एनर्जी आज भी कमाल की है। वह लगातार फिल्मों, विज्ञापनों और बिजनेस से जुड़े हुए हैं। इस बार वह अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि टैक्स भरने को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने शाहरुख खान, प्रभास और अन्य सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ते हुए इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी का खिताब अपने नाम कर लिया है।

अब सवाल उठता है कि आखिर अमिताभ बच्चन इतनी मोटी कमाई कहां से करते हैं? उनकी कुल संपत्ति कितनी है? आइए जानते हैं उनके कमाई के जबरदस्त सोर्सेस।

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति

बॉलीवुड में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू करने वाले अमिताभ बच्चन आज इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शामिल हैं। हुरुन रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये बताई जाती है।

अमिताभ बच्चन की कमाई के बड़े सोर्स

अमिताभ बच्चन सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं, बल्कि कई दूसरे बिजनेस और निवेश से भी मोटी कमाई करते हैं।

प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी (AB Corp)

1995 में बिग बी ने अपनी खुद की मनोरंजन कंपनी 'AB Corp' शुरू की थी। इस कंपनी के तहत कई शानदार फिल्में बनी हैं, जिनमें 'मेजर साब', 'पा', 'सरकार 3' और 'घूमर' शामिल हैं। इस प्रोडक्शन हाउस से भी अमिताभ बच्चन की अच्छी खासी कमाई होती है।

PunjabKesari

विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट

अमिताभ बच्चन कई बड़े ब्रांड्स के एंबेसडर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक विज्ञापन के लिए करीब 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। कई दशकों से वह टीवी, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में विभिन्न ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं।

रियल एस्टेट से कमाई

बिग बी का एक शानदार रियल एस्टेट पोर्टफोलियो है। उनके पास मुंबई में 5 आलीशान बंगले हैं। इसके अलावा, उनकी कई अन्य संपत्तियां भारत और विदेशों में भी हैं। इनमें से कई प्रॉपर्टीज को उन्होंने किराए पर दिया हुआ है, जिससे उन्हें बड़ी इनकम होती है।

व्यावसायिक निवेश और शेयर बाजार

अमिताभ बच्चन ने कई कंपनियों में निवेश किया है। साल 2013 में उन्होंने 'Just Dial' में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके अलावा, उन्होंने स्टार्टअप्स और विभिन्न कंपनियों में भी निवेश किया है, जिससे उन्हें अच्छा रिटर्न मिलता है।

PunjabKesari

टेलीविजन से मोटी कमाई

अमिताभ बच्चन भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले टीवी होस्ट्स में शामिल हैं। वह सालों से सोनी टीवी के रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) से जुड़े हुए हैं। यह शो भी उनकी आय का एक बड़ा जरिया है।

एनएफटी (NFT) से कमाई

अमिताभ बच्चन ने NFT (Non-Fungible Token) मार्केट में भी कदम रखा है। वह भारत में NFT लॉन्च करने वाले पहले एक्टर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2021 में उनके NFT कलेक्शन को 7.18 करोड़ रुपये में बेचा गया था।



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!