Edited By suman prajapati, Updated: 11 Mar, 2021 03:40 PM
एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों का 2 साल से ज्यादा पुराना रिश्ता टूट गया है। अभी मायरा ने पिछले साल ही अक्टूबर में कंफर्म किया था कि वह अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद अध्ययन...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन और मायरा मिश्रा अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों का 2 साल से ज्यादा पुराना रिश्ता टूट गया है। अभी मायरा ने पिछले साल ही अक्टूबर में कंफर्म किया था कि वह अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद अध्ययन और मायरा एक साथ रहने लगे थे।
कपल को एक साथ रहते काफी समय हो गया था। लेकिन अब मायरा अध्ययन का घर छोड़कर अपने घर वापस आ गई हैं। मीडिया से बात करते हुए मायरा ने बताया कि हां, नवंबर में हमारा ब्रेकअप हो गया। अध्ययन सुमन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रेकअप की स्टोरीज शेयर करते रहे हैं, लेकिन मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि वे पोस्ट मेरे लिए नहीं थीं बल्कि वे उनके सॉन्ग के लिए थीं।'
सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं इस रिश्ते के लिए बहुत सीरियस थी और सोचा था कि यह रिश्ता हमेशा चलेगा मगर ऐसा हो नहीं सका। हमारे बीच वह बात नहीं बन सकी जिसकी उम्मीद थी। मुझे जिस अध्ययन से प्यार हुआ था वह एक दूसरे ही आदमी थे। जब मैं उनके साथ रहने लगी तो वह बिल्कुल अलग निकले जैसा कि मैंने नहीं सोचा था। हमारे बीच काफी कम्यूनिकेशन गैप था। हम लोगों के बीच लगभग 2 महीने तक बात ही नहीं हुई क्योंकि मैं अपने टीवी शो में बिजी थी जबकि अध्ययन सुमन अपने शूट में बिजी थे।'
अपने प्यार पर भरोसे के सवाल पर मायरा ने कहा- 'मुझे अभी भी प्यार पर विश्वास है। लेकिन मैं किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ बोलने से पहले उसके बारे में जानना पसंद करूंगी। मैं केवल इतना ही कहना चाहती हूं कि अभी मैं इंडस्ट्री से संबंधित किसी आदमी से प्यार नहीं करना चाहती हूं।'
हालांकि अपने ब्रेकअप के बारे में अध्ययन सुमन ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है।