Edited By suman prajapati, Updated: 16 Nov, 2024 12:04 PM
'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी के दम से लोगों के दिलों को खूब जीता है। वहीं, हाल ही में एक पोस्ट में अदा शर्मा अपने दिवंगत पिता एसएल शर्मा को याद करती नजर आईं और उनके साथ कुछ फोटोज...
मुंबई. 'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी के दम से लोगों के दिलों को खूब जीता है। वहीं, हाल ही में एक पोस्ट में अदा शर्मा अपने दिवंगत पिता एसएल शर्मा को याद करती नजर आईं और उनके साथ कुछ फोटोज शेयर कर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके पिता में खराब परिस्थितियों में भी हंसी ढूंढने का हुनर था।
अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता के साथ अपने बचपन की दो तस्वीरें शेयर की। एक फोटो में अदा को उनके पिता ने अपनी गोद में उठाया हुआ है तो दूसरी में एक्ट्रेस अपने पिता संग बाहों में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर अदा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे पिता का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत खराब था। वह सबसे बेतुकी चीजों में भी ह्यूमर ढूंढ लेते थे। मैंने उनसे सबसे खराब परिस्थितियों में भी हास्य ढूंढना सीखा है। लोग मुझसे कहते रहते हैं कि चिंता मत करो, वह हमेशा तुम्हारे साथ हैं और हमेशा तुम्हें देखते रहते हैं। वो मुझे लाश की एक्टिंग करने को कहते थे। उन्हें यह निश्चित रूप से बहुत मजेदार लगता और हम सब एक साथ खूब हंसते थे।
अदा शर्मा ने आगे लिखा, ‘जब भी मैं हंसती हूं तो मुझे याद आता है कि कैसे वह हंसते हुए अपनी कुर्सी से गिर जाते थे और मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं उन्हें फिर कभी हंसते हुए नहीं देख पाऊंगी, लेकिन मैं अब और अधिक हंसती हूं क्योंकि जब भी मैं हंसती हूं तो मुझे याद आता है कि कैसे वह हंसते हुए अपनी कुर्सी से गिर जाते थे।’
एक इंटरव्यू में अदा शर्मा ने खुलासा किया था कि उन्हें यह पूरी तरह से स्वीकार करने में 2 साल लग गए थे कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। अदा के पिता एसएल शर्मा तमिलनाडु के मदुरै से थे और वह भारतीय मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे।
वहीं, एक्ट्रेस के काम की बात करें तो अदा शर्मा को हाल ही में ‘रीता सान्याल’ में देखा गया था। अभिरूप घोष के निर्देशन में बनी इस सीरीज का प्रीमियर 14 अक्टूबर, 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ था। इससे पहले अदा शर्मा को सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ में देखा गया था।