Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Feb, 2020 04:20 PM

एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) किसी पहचान की मोहताब नहीं हैं। 1998 में देव आनंद की फिल्म 'सोलह बरस की' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नीरू बाजवा ने अब तक कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) किसी पहचान की मोहताब नहीं हैं। 1998 में देव आनंद की फिल्म 'सोलह बरस की' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नीरू बाजवा ने अब तक कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में नीर के घर किलकारी गूंजी है।
नीरू बाजवा ने दिया दो बच्चियों को जन्म
39 की एक्ट्रेस ने दो नन्हीं परियों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी नीरू की सिस्टर रुबीना बाजवा ने दी है। नीरू ने अपनी बेटियों का नाम आलिया और अकीरा रखा है।

बता दें कि नीरू बाजवा की इससे पहले ही एक बेटी है, जिसका नाम अनन्या कौर जावंदा है। नीरू आए दिन फैंस के साथ अपनी और अनन्या की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नीरू ने बीते साल ही फैंस को ये खुशखबरी दी थी कि वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं।

काम की बात करें तो नीरू कई पंजाबी फिल्मों और साॅन्गस में काम कर चुकी हैं। उन्हें आखिरी बार दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'छड़ा' में देखा गया था। यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी।
