Edited By Shivani Soni, Updated: 04 Aug, 2024 11:17 AM
टीवी से ओटीटी और अब बड़े पर्दे पर छा जाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी इस समय सुर्खियों में हैं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की बजाय एक विवादास्पद वीडियो ने फैंस का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्टर और टीवी होस्ट रघु राम के बीच...
मुंबई: टीवी से ओटीटी और अब बड़े पर्दे पर छा जाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी इस समय सुर्खियों में हैं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की बजाय एक विवादास्पद वीडियो ने फैंस का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्टर और टीवी होस्ट रघु राम के बीच एक तीखी बहस देखी जा सकती है।
वीडियो में विक्रांत मैसी, जो सेट पर व्हाइट टी-शर्ट, शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं, गुस्से में रघु राम से बहस कर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि विक्रांत एक शख्स, अर्जुन से कहते हैं कि अगर वह यूं ही बकवास करते रहे तो वह वहां से चले जाएंगे। इसके जवाब में रघु राम कहते हैं, "ओह, तेरी नहीं चलने वाली हमेशा, समझे। मुझे जो बोलना है, मैं बोलूंगा। सुनना है सुन लो, वरना घर जा।" इस पर वह गुस्से में कहते हैं, "तू समझता क्या है खुद को। आज मैं यहां हूं तभी तू है।" इसके बाद, रघु राम हाथ में पकड़े खाने को जमीन पर फेंक देते हैं और गाली देते हुए वहां से चले जाते हैं। ऐसे में विक्रांत उन्हें पागल कहकर संबोधित करते हैं।
इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेजी से आ रही हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह केवल एक प्रमोशनल स्टंट हो सकता है, जबकि अन्य का मानना है कि यह एक ब्रांड की मार्केटिंग रणनीति का हिस्सा हो सकता है। एक यूजर ने लिखा, "ऑडियंस के साथ प्रैंक।" वहीं, दूसरे ने कहा, "पब्लिसिटी स्टंट है। एक्टिंग देख नकली वाली।" कई लोगों ने वीडियो में कैमरा भी देखा, जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है। बता दें, अक्सर एक्टर्स इस तरह के हथकंडे फिल्म और ऐड के प्रमोशन के लिए बड़ी तादाद में अपना रहे हैं। हाल ही में सिंगर मिलिंद गाबा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें टी-सीरीज की ऑफिस में मीटिंग के दौरान शराब पीते हुए देखा गया था। बाद में पता चला कि यह सब सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था। हालांकि, इस विवाद पर विक्रांत मैसी या रघु राम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस वीडियो के वास्तविकता को लेकर फैंस में अभी भी असमंजस बना हुआ है।