Edited By Shivani Soni, Updated: 06 Aug, 2024 05:58 PM
साल 2012 में रिलीज हुई मूवी 'सन ऑफ सरदार' की कहानी और गाने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए थे। अब 12 साल बाद मेकर्स ने इस मूवी के सीक्वल का एलान किया है। जैसे ही ये खबर सामने आई की अजय देवगन और संजय दत्त की कॉमेडी से सजी इस फिल्म का सीक्वल बनेगा, फैंस...
मुंबई: बॉलीवुड के प्रमुख एक्टर्स संजय दत्त और अजय देवगन ने साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में साथ काम किया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था और बॉक्स ऑफिस पर इसे सफलता मिली थी। इसी सफलता को देखते हुए 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' का ऐलान किया गया। हालांकि, इस बार संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें, एक्टर संजय दत्त का 'सन ऑफ सरदार 2' से बाहर होने का कारण उनका यूके वीजा न मिलना है। रिपोर्ट्स के अनुसार,एक्टर को यूके का वीजा नहीं मिला क्योंकि उन्हें 1993 मुंबई धमाकों के बाद आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। उन्होंने अपनी सजा 2016 में पूरी की थी, लेकिन यूके वीजा एप्लिकेशन बार-बार रिजेक्ट हो रही है। फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें यूके जाना था, लेकिन वीजा की समस्याओं के चलते उनका शामिल होना संभव नहीं हो सका।
सूत्रों के अनुसार अब 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त की जगह भोजपुरी एक्टर रवि किशन को कास्ट किया गया है। इस फिल्म के निर्माता अब रवि किशन के साथ आगे बढ़ेंगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें 'हाउसफुल 5' में भी कास्ट किया गया है, जिसकी शूटिंग यूके में होनी है। लेकिन इस वीजा समस्या के कारण, साजिद नाडियाडवाला ने संजय दत्त की शूटिंग मुंबई में कराने का फैसला किया है। एक्टर की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जिनमें से दो फिल्में अगस्त में रिलीज़ होने वाली हैं। फिल्म 'घुड़चढ़ी' 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी, जबकि साउथ फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।