कंतारा: चैप्टर 1 की दुनिया को आकार देने के लिए हो रहा ग्रैंड साम्राज्य का निर्माण

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Nov, 2024 02:22 PM

a grand empire is being built to shape the world of kantara chapter 1

2022 में कंतारा रिलीज होने के बाद सफलता का मतलब ही बदल गया। इस फिल्म ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बड़ी जीत हासिल की, जिसमें उसने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसोम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला और ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा...

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  2022 में कंतारा रिलीज होने के बाद सफलता का मतलब ही बदल गया। इस फिल्म ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बड़ी जीत हासिल की, जिसमें उसने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग व्होलसोम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला और ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। ये कहानी है, जो भारत के दिल से जुड़ी है, देश की समृद्ध संस्कृति और मूल्यों को दिखाती है।

कंतारा एक बड़ी सरप्राइज़ हिट बन गई थी, और अब उसका आगामी प्रीक्वल, कंतारा: चैप्टर 1, अनाउंसमेंट होते ही सुर्खियों में बनी हुई है। कंतारा में हमने भूत कोला उत्सव देखा था, और वहीं अब कंतारा: चैप्टर 1 कदंब काल को एक्सप्लोर करेगी।

PunjabKesari

कंतारा: चैप्टर 1 एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है।  ये फिल्म कर्नाटक के कदंब कालखंड में सेट है।  कदंब उस समय के महत्वपूर्ण शासक थे, जो कर्नाटक के कुछ हिस्सों पर राज करते थे और उन्हें वहां की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में बड़ी भूमिका निभायी।  इस पीरियड को बड़े पर्दे पर लाने के लिए, मेकर्स होम्बले फिल्म्स और एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कुंडापुर में कदंब एम्पायर को रीक्रिएट किया है।

इस कहानी को असली एहसास देने के लिए मेकर्स ने खूब मेहनत की है, यहाँ तक कि फिल्म के लिए एक नया स्टूडियो बना डाला। पहले उन्होंने 80 फीट ऊँचाई का एक बड़ा सेट खोजने की कोशिश की थी, जहाँ एलाबोरेट सेटिंग बनाई जा सके, लेकिन वो वैसा कुछ नहीं ढूंढ पाए। इसलिए एक कदम और बढ़कर उन्होंने खुद का स्टूडियो खड़ा कर दिया। यह पूरा सेट कई एकड़ में फैला है।

PunjabKesari

इस बड़े प्रयास के पीछे कदंब राजवंश का महत्व छिपा है, जिसने दक्षिण भारत की वास्तुकला में भव्यता की शुरुआत की। कदंब काल को भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता है, जो अपनी आकर्षक समृद्धि और ऐतिहासिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। कंताराः चैप्टर 1 इसी समय के दौरान सेट है, जब भारत में सब कुछ भव्य और अद्भुत था। फिल्म एक प्रीक्वल के रूप में कंतारा से पहले की घटनाओं को दिखाएगी, और यह बताएगी कि क्या हुआ जो सब कुछ ऐसा बना। मेकर्स इस युग को पूरी तरह से रीक्रिएट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और हर चुनौती का सामना कर रहे हैं।

कन्तारा चैप्टर 1 के साथ एक बिल्कुल नए और शानदार अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!