Edited By Rahul Rana, Updated: 23 Nov, 2024 01:01 PM
सलमान खान और एटली कुमार की आने वाली फिल्म ‘ए6’ में पुनर्जन्म की कहानी, एक्शन-ड्रामा और सलमान का योद्धा अवतार होगा। फिल्म में साउथ सुपरस्टार के कैमियो और मेगा बजट की उम्मीद है, जो इसे एक बड़ी हिट बना सकती है।
बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने पहले ही ऐलान किया था कि उनकी फिल्म 'सिकंदर' अगले साल ईद 2025 पर रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बीच सलमान खान अपनी दूसरी फिल्म ‘ए6’ को लेकर भी चर्चा में हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर कुछ दिलचस्प अपडेट्स सामने आए हैं, जिनसे इसे एक बड़ी हिट बनने का पूरा अंदाजा लगाया जा रहा है।
फिल्म की कहानी होगी पुनर्जन्म पर आधारित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और एटली कुमार की फिल्म ‘ए6’ की कहानी पुनर्जन्म (Rebirth) पर आधारित होगी। इस फिल्म में एक्शन और ड्रामा का तगड़ा तड़का भी देखने को मिलेगा। यह पहली बार होगा जब सलमान खान किसी फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी लेकर आ रहे हैं, जो फैंस के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव हो सकता है।
साउथ सुपरस्टार का कैमियो
'ए6' में एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है कि फिल्म में साउथ सुपरस्टार का भी कैमियो हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन या रजनीकांत में से कोई एक सितारा सलमान के साथ स्क्रीन पर नजर आ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह फिल्म और भी बड़ी हिट हो सकती है, क्योंकि इन दोनों साउथ सुपरस्टार्स का साथ फिल्म को और भी ज्यादा चर्चा में ला सकता है।
एटली की मेगा बजट फिल्म
एटली कुमार, जो पहले शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं, अब ‘ए6’ को लेकर आ रहे हैं। एटली की फिल्मों का बजट हमेशा ही बड़ा होता है, और वह किसी भी हिस्से में समझौता नहीं करते। 'ए6' भी एक मेगा बजट फिल्म होने वाली है, और इसे लेकर एटली पिछले करीब एक साल से काम कर रहे हैं।
सलमान का नया रूप: योद्धा का अवतार
‘ए6’ में सलमान खान का नया रूप भी देखने को मिलेगा। वह फिल्म में योद्धा के अवतार में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में एक मजबूत पीरियड ड्रामा सेटअप होगा, जिसमें पुश्तों का इतिहास और आधुनिक समय के किरदार एक-दूसरे से जुड़े होंगे। सलमान का योद्धा अवतार फैंस को बहुत आकर्षित कर सकता है।
शाहरुख के बाद अब सलमान के साथ धमाका
एटली कुमार ने ‘जवान’ जैसी बड़ी हिट फिल्म शाहरुख खान के साथ दी थी। अब वह सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ए6’ की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू हो सकती है, और फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को लेकर फैंस में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट है, और यह फिल्म भी एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।