Inside Photos: दिल वाला स्वेटर,सिर पर ताज और गाॅग्ल्स..बर्थडे गर्ल मालती मैरी ने दिखाया टशन,प्रियंका-निक ने यूं मनाया लाडली का 2nd बर्थडे
Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jan, 2024 12:54 PM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लाडली मालती मैरी चोपड़ा जोनस 2 साल की हो गई है। 15 जनवरी को निकयांका ने मालती मैरी का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पहले पूरे जोनस और चोपड़ा परिवार ने समंदर के किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। वहीं शाम को...
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लाडली मालती मैरी चोपड़ा जोनस 2 साल की हो गई है। 15 जनवरी को निकयांका ने मालती मैरी का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पहले पूरे जोनस और चोपड़ा परिवार ने समंदर के किनारे क्वालिटी टाइम स्पेंड किया।
वहीं शाम को एल्मो-थीम बर्थडे पार्टी होस्ट की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। चारो तरफ लाल और गुलाबी रंग की सजावट के साथ प्रियंका और निक ने फेमस कार्टून कैरेक्टर एल्मो थीम वाली पार्टी होस्ट की।

मालती के बर्थडे में हर चीज में एल्मो कार्टून की झलक देखने को मिली। यहां तक कि केक पर भी। पार्टी में बर्थडे गर्ल मालती मैरी पूरा टशन दिखाती नजर आईं। दिल वाला स्वेटर, चश्मा और सिर पर क्राउन पहने मालती मैरी बेहद ही क्यूट दिखीं। आइए डालते हैं मालती मैरी की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर एक नजर...






Related Story

यामी के बर्थडे पर पति आदित्य ने बरसाया बेशुमार प्यार, अर्धांगिनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर...

बेटी राहा के बर्थडे पर रणबीर-आलिया ने नए बंगले में किया गृह प्रवेश, ऋषि कपूर की यादें भी रहीं साथ,...

सलमान खान का जबरदस्त लुक सामने आते ही इंटरनेट पर लगी आग, बर्थडे मंथ की हुई स्टाइलिश शुरुआत!

बिग बॉस 19 फिनाले वीक में बाहर हुईं मालती चाहर, घर छोड़ते वक्त टूटा दिल

बेटी राहा संग रणबीर-आलिया ने नए बंगले में किया गृह प्रवेश, धर्मेंद्र के बर्थडे पर परिवार का बड़ा...

बेटी राहा संग रणबीर-आलिया ने नए बंगले में किया गृह प्रवेश, धर्मेंद्र के बर्थडे पर परिवार का बड़ा...

धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार नजर आईं हेमा मालिनी, इस बड़े नेता ने 'ड्रीम गर्ल' के घर जाकर...

कार्तिक की बहन कृतिका की हुई ड्रीमी वेडिंग, शादी में आगे-आगे भाई के फर्ज निभाते दिखे एक्टर, बोले-...

Review: दिल की गहराइयों में उतरने वाली ‘ग़ुस्ताख़ इश्क़’, संवेदनशील सिनेमा प्रेमियों को ही भाएगी यह...

दोस्त धर्मेंद्र के निधन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने की उनकी फैमिली से मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर लिखा-...