Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2025 06:15 PM

हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में किम ने क्रिसमस के मौके का अपने चारों बच्चों के साथ एक बेहद खास और यादगार फैमिली पोर्ट्रेट शेयर किया...
बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में किम ने क्रिसमस के मौके का अपने चारों बच्चों के साथ एक बेहद खास और यादगार फैमिली पोर्ट्रेट शेयर किया है। उनकी इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

45 साल की रियलिटी टीवी स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें पोस्ट कीं, जो फैमिली की एनुअल क्रिसमस ईव पार्टी से पहले क्लिक की गई थीं। हालांकि, इन तस्वीरों में उनके एक्स-हसबैंड और रैपर कान्ये वेस्ट नजर नहीं आए। तस्वीरों में किम अपने बच्चों नॉर्थ (12), सेंट (10), शिकागो (7) और साम (6) के साथ नजर आ रही हैं। ये सभी बच्चे किम और कान्ये वेस्ट के हैं।
इस दौरान किम 60 मिलियन डॉलर के लग्जरी हिडन हिल्स मेंशन के अंदर सजे हुए स्नो-थीम क्रिसमस ट्री के सामने बच्चों के साथ पोज देती दिख रही हैं।

इस खास मौके पर किम ने विंटेज मुगलर आउटफिट पहनकर ग्लैमरस लुक कैरी किया, जबकि बच्चे भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।

एक तस्वीर में किम अपने बड़े बेटे सेंट के कंधों पर हाथ रखे खड़ी दिखती हैं, वहीं सेंट कैमरे की तरफ थोड़ा अनमना और मजेदार एक्सप्रेशन देता नजर आ रहा है।

बाकी तीनों बच्चे मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं और हाथों से पीस साइन बनाकर तस्वीरों को और भी क्यूट बना दिया। किम और उनके बच्चों की ये फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।