Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2025 12:45 PM

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के लिए अहान जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में अपनी विरासत को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ा रहे बेटे पर सुनील...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के लिए अहान जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में अपनी विरासत को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ा रहे बेटे पर सुनील शेट्टी को काफी नाज है। हाल ही में एक्टर ने अपने बेटे के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए एक स्पेशल पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे अहान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बालकनी पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हें अपने जीवन में गरिमा और दृढ़ता के साथ कदम बढ़ाते देखना मेरे दिल को सबसे अधिक खुशी देता है। तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य पर मुझे बहुत गर्व है और एक बात मैं तुमसे कहना चाहता हूं। समय बदल चुका है और अब तुम्हारा समय है। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बेटे!'
फैंस सुनील शेट्टी के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अहान को बर्थडे की बधाई भी दे रहे हैं।
'बॉर्डर 2' में अहान शेट्टी की रोल
बता दें, पिता सुनील शेट्टी की फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में अहान भारतीय नौसेना के जवान का रोल प्ले कर रहे हैं। जबकि 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने बीएसएफ जवान भैरव सिंह का रोल प्ले किया था, जो अपनी शादी के एक दिन बाद ही देश की रक्षा के लिए अपना घर छोड़कर निकल पड़ते हैं। अब 28 साल बाद अहान को 'बॉर्डर' के सीक्वल में देखे के लिए फैंस काफी एक्साइटड हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को पर्दे पर रिलीज होगी।