Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2026 03:15 PM

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने मां बनने के करीब 14 महीने बाद अपनी बेटी का चेहरा पहली बार दुनिया को दिखाया है। साल 2024 में मां बनीं दृष्टि ने अब नए साल के मौके पर अपनी नन्ही परी से फैंस की मुलाकात कराई है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने मां बनने के करीब 14 महीने बाद अपनी बेटी का चेहरा पहली बार दुनिया को दिखाया है। साल 2024 में मां बनीं दृष्टि ने अब नए साल के मौके पर अपनी नन्ही परी से फैंस की मुलाकात कराई है। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम लीला खेमका रखा है, जिसकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
नए साल के पहले दिन, 1 जनवरी को दृष्टि धामी ने अपनी लाडली का फैस को दीदार करवाते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “हैलो दुनियावालों, मिलिए लीला खेमका से।”
तस्वीरों में लीला पर्पल फ्रॉक पहने केक के पास खड़ी पोज देती दिखीं। एक तस्वीर में नन्हीं परी सिर्फ शॉर्ट पहने क्यूट लगी, जबकि आखिरी तस्वीर में दृष्टि अपनी लाडो को बाहों में लेकर प्यार लुटाती दिखीं। तस्वीरों में लीला की मासूमियत और क्यूट एक्सप्रेशंस ने हर किसी का दिल जीत लिया है। फैंस ही नहीं, बल्कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी लीला की क्यूटनेस पर फिदा नजर आए। लंबे समय से बेटी की झलक का इंतजार कर रहे फैंस अब बेहद खुश हैं और कमेंट्स के जरिए ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।

गौरतलब है कि दृष्टि धामी ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की थी। शादी के करीब 9 साल बाद, 24 अक्टूबर 2024 को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से ही दृष्टि कभी-कभार बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा लीला का चेहरा छुपाकर रखा। अब 14 महीनों बाद नए साल पर लाडो की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने फैंस को सरप्राइज दे दिया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दृष्टि धामी ने अपने करियर में कई सुपरहिट टीवी शोज किए हैं। उन्हें खासतौर पर ‘गीत हुई सबसे पराई’ और ‘मधुबाला’ जैसे सीरियल्स से जबरदस्त लोकप्रियता मिली। टीवी के अलावा वह वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। फिलहाल दृष्टि एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लेकर मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं।