Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2024 04:12 PM
आज साल का आखिरी दिन है और हम सब महज कुछ ही घंटों में नए साल 2025 का स्वागत करेंगे। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी हर साल की तरह विदेश जाकर अपने फैमिली और बच्चों के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने साल...
मुंबई. आज साल का आखिरी दिन है और हम सब महज कुछ ही घंटों में नए साल 2025 का स्वागत करेंगे। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी हर साल की तरह विदेश जाकर अपने फैमिली और बच्चों के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने साल के आखिरी दिन दोनों लाडलियो संग खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और बताया कि उनका यह साल कैसे गुजरा।
रुबीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुल 11 तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- 'लोग, जगह, अवसर, साल 2024 के लिए आभार व्यक्त करती हूं।'
यह तस्वीरें बयां करती हैं कि रुबीना दिलाइक का ये साल कैसा रहा है। जहां पहली तस्वीर में वह अपनी बेटी को दूध पिलाती हुई नजर आ रही हैं, तो दूसरी बेटी उनकी गोद में लेटी हुई है।
दूसरी स्लाइड में एक वीडियो है, जिसमें अभिनव शुक्ला अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं।
तीसरी तस्वीर में रुबीना और अभिनव का खूबसूरत अंदाज दिख रहा है।
चौथी वीडियो है, जिसमें रुबीना और अभिनव एक ऊंची चोटी पर बने मकान के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
बाकी की तस्वीरों में रुबीना ने अपनी फैमिली और बेटियों के साथ कुछ खूबसूरत पलों की झलकियां दिखाई हैं।
फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें, रुबीना दिलाइक ने इसी साल पति अभिनव संग अपनी बेटियों का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने नवंबर के महीने में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। काम के मुद्दे पर रुबीना शक्ति- अस्तित्व के एहसास की, बिग बॉस और ससुराल सिमर जैसे टीवी शोज के लिए जानी जाती हैं।