Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 03:48 PM

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस साल जून में पूजा बनर्जी के घर फिर से नन्हें बच्चे की किलाकरी गूंजने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस इस फेज को एंजॉय करते हुए फोटोशूट भी करवा रही हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं। हाल...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस साल जून में पूजा बनर्जी के घर फिर से नन्हें बच्चे की किलाकरी गूंजने वाली है। ऐसे में एक्ट्रेस इस फेज को एंजॉय करते हुए फोटोशूट भी करवा रही हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं।
हाल ही में उन्होंने बताया था कि मां कामाख्या देवी के आशीर्वाद से उनकी गोद फिर भर गई। पूजा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह व्हाइट कलर की रेड बाॅर्डर वाली साड़ी में नजर आ रही हैं। वह पूजा करती दिख रही हैं।

इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जब वो कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं तो उन्हें बाद में पता चला कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। पूजा अपनी प्रेग्नेंसी को भगवान का आशीर्वाद मानती हैं वो मानती हैं कि देवी मां की वजह से उनकी गोद भर गई है।
काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2023) में देखा गया था।