Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Feb, 2024 04:16 PM
बाॅलीवुड के पाॅपुलर लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी में आधा बाॅलीवुड शामिल हो गया। इस लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी शामिल है। वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट वाइफ नताशा दलाल के साथ दो दिन पहले ही गोवा पहुंच गए...
मुंबई: बाॅलीवुड के पाॅपुलर लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी में आधा बाॅलीवुड शामिल हो गया। इस लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी शामिल है। वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट वाइफ नताशा दलाल के साथ दो दिन पहले ही गोवा पहुंच गए थे। अब वेडिंग अटेंड कर मुंबई के लिए रवाना हो गए।
हाल ही में गोवा एयरपोर्ट से कपल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। एयरपोर्ट पर कपल काफी कूल लुक में दिखा। वरुण धवन ने सिंपल टीशर्ट और जींस के साथ एक मल्टीकलर जैकेट कैरी की थी।
वहीं नताशा ल इस दौरान ग्रीन कलर की बॉडीकोन ड्रेस में दिखी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने एक लाइनिंग का कोट कैरी किया था। ड्रेस में नताशा दलाल का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। वहीं उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो दिख रहा था। एयरपोर्ट पर वरुण अपनी पत्नी को प्यार से संभालते दिखे।
बता दें कुछ दिनों पहले वरुण धवन ने नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर कर पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज शेयर की थी।