Edited By suman prajapati, Updated: 11 May, 2023 11:35 AM
प्रभास और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर 9 मई को रिलीज हो गया है। जहां फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में 'लक्ष्मण' का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने आदिपुरुष के कई सीन्स...
बॉलीवुड तड़का टीम. प्रभास और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर 9 मई को रिलीज हो गया है। जहां फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं रामानंद सागर के धारावाहिक 'रामायण' में 'लक्ष्मण' का किरदार निभा चुके सुनील लहरी ने आदिपुरुष के कई सीन्स पर सवाल उठाए हैं।
सुनील लहरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 'आदिपुरुष' के ट्रेलर को लेकर कहा, ‘मेकर्स ने जबरदस्ती इस फिल्म में रामायण को मॉडर्न तरीके से दिखाने की कोशिश की है। इसी वजह से वो जो दिखाना चाहते हैं, वो क्लियर नहीं दिख रहा है। ट्रेलर में कुछ चीजें पसंद नहीं आईं। कई चीजों को जबरदस्ती फिल्म में डालने की कोशिश की गई है।'
सुनील लहरी ने आगे कहा, ‘ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि हनुमान जी के ऊपर भागवान राम बैठे हुए हैं और तीर चलाते दिख रहे हैं। ‘रामायण' में ऐसा किसी भी जगह नहीं है, बल्कि लक्ष्मण ने ऐसा किया था, वो भी हनुमान के आग्रह करने के बाद। हनुमान के कंधे पर राम जरूर बैठे होते हैं, लेकिन तीर नहीं चलाते हैं। अगर ऐसा होता तो भगवान इंद्र का रथ ही काफी होता, राम जी को भेजने की जरूरत ही नहीं पड़ती, वो हनुमान संग उड़कर रावण को मार सकते थे।'
बता दें, प्रभास और कृति सेनन स्टारर 'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसमें प्रभास जहां भगवान श्री राम के किरदार में नजर आएंगे वहीं, कृति मां सीता के रोल में दिखेंगी। वहीं सैफ अली खान ने फिल्म में रावण की भूमिका निभाई है।