Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2024 02:36 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रवीना ने बेटी राशा थडानी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में मां-बेटी महादेव की भक्ति में...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रवीना ने बेटी राशा थडानी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में मां-बेटी महादेव की भक्ति में डूबी दिख रही हैं।
दरअसल, रवीना ने बेटी संग भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में रवीना टंडन माथे पर चंदन, गले में पीला पटका और मंगलसूत्र संग लाल-गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वहीं राशा हल्के लाइट ब्लू और व्हाइट कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं।
रवीना टंडन और राशा थडानी इस फोटो में मंदिर के बाहर खड़ी दिखाई दे रही हैं। रवीना और राशा के हाथ में पूजा की थाली है। दोनों ही कैमरा के लिए स्माइल करते हुए पोज करती दिख रही हैं। ज्योर्तिलिंग दर्शन की तस्वीरों के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। रवीना ने लिखा- 'बोलो महादेव महाराज की जय। भगवान भीमाशंकर का दर्शन हुआ।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना हाल ही में कोर्टरूम ड्रामा पटना शुक्ला में दिखाई दी थीं। वहीं राशा थडानी जल्द ही एक बिग बजट फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं।