Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 28 Jan, 2023 10:04 AM
देखिए अथिया शेट्टी और केएल राहुल की हल्दी इवेंट का इंटीरियर।
मुंबई। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने हाल ही में अपने हल्दी फंक्शन से फोटोज को अनवील किया और यह किसी फेयरी टेल से कम नहीं लग रहा। इस कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला बंगले में शादी रचाई और प्री वेडिंग फंक्शन के लिए गेंदे के फूलों से खंडाला को स्वर्ग सा सुंन्दर बना दिया। उनके हल्दी फंक्शन की फोटोज ऑनलाइन सामने आई हैं, जो बेहद खूबसूरत है।
अथिया और राहुल के हल्दी फंक्शन की सजावट में हरे-भरे पेड़ थे, जो चमकीले पीले गेंदे के फूलों से सजे थे। सजावट एजेंसी, रानी पिंक ने खूबसूरत जगह से फोटोज पोस्ट कीं।
दूल्हा-दुल्हन के लिए चमकीले गेंदे के रंग के दो सोफे भी रखे गए थे। फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था, “When I met Athiya, I knew instinctively that this wedding was going to be special. Our aesthetics matched perfectly, there was balance, honesty and trust. We knew how to feed off eachother to create and build. Every layer of the decor was detailed and I cant tell you how much FUN we had. The storyline for each day was different yet the foundation of our design stayed intact.
The haldi was a blooming marigold garden with layers from floor to ceiling. We detailed every tiny corner. It was intimate and beautiful. The sun was shining, marigolds were dancing and there were two families celebrating love! Athiya & Rahul I miss you both, but I miss grumps most 💛 @athiyashetty @klrahul!”
केएल राहुल और अथिया ने बीते मंगलवार को सुनील के फार्महाउस पर शादी की। उनकी शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि कपल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल सीजन के बाद मुंबई में होगा।