Edited By kahkasha, Updated: 14 Aug, 2023 12:59 PM
![makers released hindi and tamil posters of film merry chritsmas](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_8image_12_58_411892339merry-pk-ll.jpg)
फिल्म मैरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपित नजर आने वाले हैं।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कैटरनी कैफ और विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म 'मैरी क्रिसमस' लंबे समय से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। फिल्म के लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब कैटरीना कैफ और विजय सेतुपित एक साथ स्क्रीन करते नजर आने वाले हैं। इस बीच मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
जारी हुए मैरी क्रिसमस के हिंदी और तमिल पोस्टर्स
टिप्स फिल्म और मैचबॉक्स पिक्चर्स ने हाल ही में मैरी क्रिसमस का पोस्टर रिलीज किया है। ये पोस्टर हिंदी और तमिल में अलग-अलग जारी किए गए हैं। दोनों ही तरफ के दर्शक पोस्टर्स को एक दूसरे से बेहतर बता रहे हैं। हिंदी पोस्टर की बात करें तो इसमें कैटरीना विजय सेतुपित की तरफ देखती नजर आ रही हैं। वहीं, तमिल पोस्टर में दोनों से टकराते दिख रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_57_306017347merry-tamil.jpg)
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर से लेकर इमोशनल सब कुछ देखने को मिलने वाला है।