क्रिसमस के रंग में रंगे दिखे Heidi Klum और टॉम कौलिट्ज, Christmas ट्री के नीचे दिखा रोमांटिक अंदाज़

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2025 05:25 PM

heidi klum and tom kaulitz were seen in the christmas spirit

25 दिसंबर को देश-विदेश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में हॉलीवुड सेलेब्स इस मौके पर अपने पार्टनर्स और फैमिली संग पूरी तरह त्योहार के रंग में रंगे दिख रहे हैं। वहीं, इस फेस्टिव मूड को जर्मन सुपरमॉडल Heidi Klum ने अपने अंदाज़ में...

मुंबई. 25 दिसंबर को देश-विदेश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है।  ऐसे में हॉलीवुड सेलेब्स इस मौके पर अपने पार्टनर्स और फैमिली संग पूरी तरह त्योहार के रंग में रंगे दिख रहे हैं। वहीं, इस फेस्टिव मूड को जर्मन सुपरमॉडल Heidi Klum ने अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। 52 वर्षीय हैदी क्लम अपने पति और टोकीयो होटल बैंड के म्यूजिशियन टॉम कौलिट्ज़ के साथ न्यूयॉर्क के मशहूर रॉकफेलर सेंटर में आइस-स्केटिंग डेट पर नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari

 


इस दौरान दोनों रेड-व्हाइट चेक पैटर्न वाले मैचिंग आउटफिट पहने दिखे और सिर पर सांता हैट पहनी। तस्वीर में हाइडी अपने पति को किस करती दिखाई दीं। दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और प्यार में डूबे हुए हैं। एक फोटो में हैदी और टॉम क्रिसमस ट्री के पास खड़े पोज देते नजर आए।  

PunjabKesari

इतना ही नहीं, हैदी टॉम के साथ हाथों में हाथ डालकर रॉकफेलर सेंटर की आइकॉनिक आइस रिंक पर स्केटिंग करती नजर आईं। क्रिसमस से कुछ दिन पहले बर्फीले मौसम के बीच दोनों का यह अंदाज सोशल  मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

PunjabKesari

ठंडे के मौसम को देखते हुए हैदी क्लम ने लाल रंग का कोट पहना, जबकि टॉम कौलिट्ज़ न्यूट्रल शेड के लंबे ओवरकोट में नजर आए। 

PunjabKesari

 
हैदी और टॉम की यह फेस्टिव डेट और उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस कपल की सादगी, रोमांस और क्रिसमस वाइब्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्रिसमस के इस खास मौके पर हाइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज़ ने यह साबित कर दिया कि प्यार और साथ होने से हर त्योहार और भी खूबसूरत बन जाता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!