Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2025 05:25 PM

25 दिसंबर को देश-विदेश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में हॉलीवुड सेलेब्स इस मौके पर अपने पार्टनर्स और फैमिली संग पूरी तरह त्योहार के रंग में रंगे दिख रहे हैं। वहीं, इस फेस्टिव मूड को जर्मन सुपरमॉडल Heidi Klum ने अपने अंदाज़ में...
मुंबई. 25 दिसंबर को देश-विदेश में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में हॉलीवुड सेलेब्स इस मौके पर अपने पार्टनर्स और फैमिली संग पूरी तरह त्योहार के रंग में रंगे दिख रहे हैं। वहीं, इस फेस्टिव मूड को जर्मन सुपरमॉडल Heidi Klum ने अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। 52 वर्षीय हैदी क्लम अपने पति और टोकीयो होटल बैंड के म्यूजिशियन टॉम कौलिट्ज़ के साथ न्यूयॉर्क के मशहूर रॉकफेलर सेंटर में आइस-स्केटिंग डेट पर नजर आईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस दौरान दोनों रेड-व्हाइट चेक पैटर्न वाले मैचिंग आउटफिट पहने दिखे और सिर पर सांता हैट पहनी। तस्वीर में हाइडी अपने पति को किस करती दिखाई दीं। दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश और प्यार में डूबे हुए हैं। एक फोटो में हैदी और टॉम क्रिसमस ट्री के पास खड़े पोज देते नजर आए।

इतना ही नहीं, हैदी टॉम के साथ हाथों में हाथ डालकर रॉकफेलर सेंटर की आइकॉनिक आइस रिंक पर स्केटिंग करती नजर आईं। क्रिसमस से कुछ दिन पहले बर्फीले मौसम के बीच दोनों का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

ठंडे के मौसम को देखते हुए हैदी क्लम ने लाल रंग का कोट पहना, जबकि टॉम कौलिट्ज़ न्यूट्रल शेड के लंबे ओवरकोट में नजर आए।

हैदी और टॉम की यह फेस्टिव डेट और उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस कपल की सादगी, रोमांस और क्रिसमस वाइब्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
क्रिसमस के इस खास मौके पर हाइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज़ ने यह साबित कर दिया कि प्यार और साथ होने से हर त्योहार और भी खूबसूरत बन जाता है।