Edited By suman prajapati, Updated: 19 Nov, 2023 03:57 PM
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ में नजर आए एक्टर मंसूर अली खान अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। मंसूर ने फिल्म में अपनी को-एक्ट्रेस रहीं तृषा कृष्णन को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसकी एक्ट्रेस ने भी निंदा की है और...
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ में नजर आए एक्टर मंसूर अली खान अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। मंसूर ने फिल्म में अपनी को-एक्ट्रेस रहीं तृषा कृष्णन को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है, जिसकी एक्ट्रेस ने भी निंदा की है और एक्टर को घटिया आदमी बताया है। तो आइए डिटेल में जानते हैं पूरा मामला क्या है...
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में मंसूर अली खान ने कहा कि ‘जब मैंने सुना कि मैं तृषा के साथ काम करने वाला हूं, तो मैंने सोचा कि फिल्म में एक बेडरूम सीन होगा। मैंने सोचा कि मैं उसे वैसे ही बेडरूम में ले जा सकता हूं जैसे मैं पहले भी कई फिल्मों में दूसरी एक्ट्रेसेस को ले जा चुका हूं। मैंने कई फिल्मों में रेप सीन किए हैं तो मेरे लिए यह नया नहीं है। पर मेकर्स ने कश्मीर शेड्यूल में मुझे तृषा से मिलने तक नहीं दिया।’
वहीं, तृषा ने ट्वीट शेयर करते हुए मंसूर के कमेंट की निंदा की है और साथ ही उनके साथ जिंदगी में कभी काम ना करने की कसम भी खाई।
अपने ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हाल ही में मैंने एक वीडियो देखा जिसमें मिस्टर मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दी और घटिया बात की है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे सेक्सिस्ट, अपमानजनक, घृणित और खराब मानती हूं। वो ऐसी कामनाएं कर सकते हैं, लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने कभी उनके जैसे घटिया व्यक्ति के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया और आगे भी यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बाकी फिल्मी करियर में भी ऐसा कभी न हो। उनके जैसे लोग पूरी मानव जाति का नाम खराब करते हैं।’
मंसूर के इस बयान के बाद फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने भी उनकी आलोचना की। लोकेश ने तृषा के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मंसूर अली खान द्वारा किए गए कमेंट को सुनकर निराश और नाराज हूं। यह देखते हुए कि हम सभी एक ही टीम में काम करते हैं। किसी भी इंडस्ट्री में महिलाओं, साथी कलाकारों और प्रोफेशनल्स के सम्मान पर समझौता नहीं किया जा सकता। मैं इस व्यवहार की निंदा करता हूं।’
बता दें, मंसूर अली खान साउथ की कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले कर चुके हैं। वो फिल्मों में रेप सीन करने को लेकर जाने जाते हैं। उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लियो’ में देखा गया था।