Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Apr, 2024 11:52 AM
बी-टाउन में इस समय वेडिंग सीजन चल रहा है। अब तक कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट,सुरभि चंदना-करण शर्मा जैसे स्टार्स सात फेरे ले चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में गोविंदा की भांजी, कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सिंह का नाम भी जुड़ने वाला है। 38 साल की...
मुंबई: बी-टाउन में इस समय वेडिंग सीजन चल रहा है। अब तक कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट,सुरभि चंदना-करण शर्मा जैसे स्टार्स सात फेरे ले चुके हैं। वहीं अब इस लिस्ट में गोविंदा की भांजी, कृष्णा अभिषेक की एक्ट्रेस बहन आरती सिंह का नाम भी जुड़ने वाला है।
38 साल की आरती सिंह इसी महीने अपने लॉन्ग टाइम बाॅयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेगीं। कपल की शादी की तैयारियां जोरो शोरों पर हैं।
हाल ही में आरती ने शादी से पहले अपने घर में माता का जगराता करवाया जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीरों में आरती रेड सूट में खूबसूरत लग रही हैं।
आरती ने मिनिमल मेकअप और झुमकों से लुक को पूरा किया है। इस दौरान आरती ने माथे पर तिलक लगाया है। एक तस्वीर में वह होने वाले पति दीपक के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा माता के दरबार की भी एक वीडियो आरती ने इंस्टा पर शेयर की है।
बता दें कि आरती 25 अप्रैल को दीपिक संग सात फेरे लेंगी। 23 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी से आरती की शादी की रस्में शुरू होंगी।