Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2024 02:55 PM
गोविंदा की भांजी..कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस और आरती सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरें हैं कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इन खबरों के बाद से ही हर कोई आरती सिंह के होने वाले पति के...
मुंबई: गोविंदा की भांजी..कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस और आरती सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरें हैं कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इन खबरों के बाद से ही हर कोई आरती सिंह के होने वाले पति के बारे में जानना चाहता था।
वहीं अब आरती ने अपने सपनों के राजकुमार की झलक फैंस के साथ शेयर कर दी। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर आरती ने अपने प्यार के साथ तस्वीर शेयर की हालांकि इसमें उनके होने वाले पति की साइड प्रोफाइल ही दिख रही है।
तस्वीर में आरती अपने होने वाले पति के साथ बर्फीली वादियों के बीच नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। 38 साल की आरती ने पोस्ट शेयर करते हुए बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना लगाया है, 'जिसका मुझे था इंतजार...।' तस्वीर के साथ कैप्शन में भी उन्होंने यही लाइन लिखी है।
शादी को लेकर आरती ने बताया था कि वो मुंबई में ही वेडिंग करना चाहती हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं होगी। शादी की डेट भी उसी हिसाब से तय हो जाएगी कि मुंबई में वो लोकेशन कब खाली है, जहां वो ब्याह रचाया चाहती हैं।
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक की कोल्ड वॉर के बारे में तो जगजाहिर है। इनकी आपस में बनती नहीं है और दोनों मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ काफी-कुछ कह चुके हैं। इसके बावजूद आरती अपने मामा को शादी का कार्ड देंगी।