मिचौंग तूफान ने मचाई तबाही: चेन्नई में आईं बाढ़ में फंसे आमिर खान और विष्णु विशाल, रेस्क्यू टीम ने यूं बचाई जान

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2023 05:38 PM

chennai flood aamir khan vishnu vishal rescued after being stranded for hours

चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के कारण तमिलनाडु और उसके आस-पास के जिले बुरी तरह प्रभावित हुए। चेन्नई में भारी बारिश के चलते आम जनता के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के सितारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तमिल एक्टर विष्णु विशाल के घर में भी पानी भर...

मुंबई: चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के कारण तमिलनाडु और उसके आस-पास के जिले बुरी तरह प्रभावित हुए। चेन्नई में भारी बारिश के चलते आम जनता के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के सितारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तमिल एक्टर विष्णु विशाल के घर में भी पानी भर गया है, जिससे वो काफी परेशान हैं। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्टर अपने घर के टेरेस पर खड़े हैं। यहां से उन्होंने दिखाया कि कैसे आसपास के घरों में बारिश का पानी भर रहा है और इसके चलते इलाके के लोगों परेशानी उठा रहे हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'पानी मेरे घर में घुस गया है और इसका स्तर करपक्कम में तेजी से बढ़ रहा है।' इस बीच विष्णु विशाल की कुछ नई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें उन्हें रेस्क्यू टीम के लोगों के साथ राफ्त में बैठे हैं।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी हैं। विष्णु ने भी ट्वीट कर बताया है कि फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट उनकी मदद के लिए पहुंचा था। साथ ही उन्होंने अधिकारियों का शुक्रिया अदा भी किया। आमिर खान की बात करें तो वो भी कई महीनों से चेन्नई में रह रहे हैं। उनकी मां जीनत हुसैन का इलाज चेन्नई में चल रहा है। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो आमिर खान इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। हालांकि उन्हें इवेंट, पार्टीज में स्पाॅट किया जाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!